Wireless Charger: अब बैटरी खत्म होने की टेंशन खत्म, इस डिवाइस से पलक झपकते ही चार्ज होगा फोन

[ad_1]

फोन बनाने वाली कंपनियां धीरे-धीरे चार्जर को बॉक्स से हटा रही हैं. अगर बॉक्स के साथ चार्जर न मिले तो हर फोन के लिए अलग-अलग चार्जर का इस्तेमाल करना बहुत महंगा पड़ जाएगा. ऐसे में काम आएगा वायरलेस चार्जर. बोट ने लोगों की परेशानी आसान कर दी है, और बाज़ार में नया वायरलेस चार्जर पेश किया है.

Boat के नए वायरलेस चार्जर का नाम Floatpad 300 है, और कंपनी ने इस वायरलेस चार्जर की कीमत 999 रुपये रखी है. हालांकि बैंक ऑफर के तहत इसे और भी सस्ते में खरीदा जा सकता है.

ये भी पढ़ें-3 हज़ार रुपये से कम दाम में आते हैं ये पावरफुल AC, कमरे को कर देंगे ठंडा, बिजली बिल कुछ भी नहीं…

जो यूज़र चार्जिंग को लेकर टेंशन में रहते हैं उनके लिए ये वायरलेस चार्जर एक अच्छ ऑप्शन साबित हो सकता है. यूज़र्स को इसके साथ टाइप-C केबल फ्री में दिया जाता है. इसकी वारंटी 1 साल के लिए है.

रिव्यू देखा जाए तो मालूम होता है कि क्वालिटी के मामले में  Floatpad 300 एक बेहतरीन डिवाइस है. फीचर्स की बात करें तो इस चार्जर का डिजाइन काफी खूबसूरत है. Floatpad 300 की वायरलेस आउटपुट रेंज 5W, 7.5W, 10W और 15W के बीच में है.

सेफ्टी के लिए मिलता है खास फीचर
ये एक Qi-Certified डिवाइस है, जो कि सेफ्टी के लिहाज़ से  मिलता है. फ्लोटपैड 300 में इन-बिल्ट स्मार्ट IC प्रोटेक्शन है. यानी कि इससे ओवर चार्जिंग होने पर मोबाइल फोन को कोई नुकसान नहीं पहुंचेगा.

ये भी पढ़ें- बिना बिजली के चलता है ये सिंगल डोर Fridge, गर्मी में देगा ठंडा-ठंडा पानी, आप भी रहेंगे कूल-कूल

इसी तरह बोट Boat एक और वायरलेस चार्जर पेश करता है, जिसका नाम ‘Floatpad 350’ है. इस वायरलेस चार्जर की कीमत 1,099 रुपये है. बोट के इस वायरलेस चार्जर में 12 लेयर स्मार्ट IC प्रोटक्शन है, जो डिवाइस को शॉर्ट सर्किट से बचाता है. इसके साथ भी यूज़र्स को Type-C चार्जिंग केबल भी दी जाती है.

Tags: Mobile Phone, Portable gadgets, Tech news, Tech news hindi

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *