
[ad_1]
Saifeena Video: सैफ अली खान (Saif Ali Khan) और करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) अपनी स्ट्रॉन्ग बॉन्डिंग से फैंस को कपल गोल देते नजर आते हैं। वहीं बीती रात ये जोड़ा रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के घर उनकी बेटी राहा कपूर से मिलने पहुंचा था। लेकिन घर से बाहर निकल सैफ-करीना ने गाड़ी में कुछ ऐसा किया, जिसे देख लोगों की नजरें उनपर जा टिकी हैं और कपल को जमकर ट्रोल किया जा रहा है।
Saifeena Video वायरल
सैफ अली खान और करीना कपूर खान के वीडियो (Saifeena Video) को विरल भयानी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया है। इस क्लिप में जोड़ा, रालिया के घर से निकलता नजर आ रहा है। इस दौरान सैफ गाड़ी ड्राइव करते देखे जा रहे हैं और करीना उनकी बगल वाली सीट पर बैठी नजर आ रही हैं। क्लिप में सैफ ब्लैक अटायर में बेहद डैपर लगे हैं। वहीं करीना कपूर व्हाइट और ब्लैक टी-शर्ट में काफी हसीन नजर आई हैं।
सीट बेल्ट ना पहनने पर Saif-Kareena ट्रोल
सैफ अली खान और करीना कपूर को रालिया के घर से बाहर निकलते ही पैपराजी ने अपने कैमरों में कैप्चर कर लिया। इसी का वीडियो इंटरनेट जगत में छाया हुआ है। यूं तो क्लिप में सबकुछ सही है, लेकिन जोड़े ने सीट बेल्ट नहीं लगा रखी है। इसी को देख सोशल मीडिया यूजर्स भड़क उठे हैं और सैफीना की क्लास लगाते नजर आ रहे हैं।
ट्रोलर्स लगा रहे जोड़े की लताड़
सैफीना के वीडियो (Saifeena Video) पर रिएक्शन देते हुए एक यूजर ने लिखा है,’आराम करो, नियम केवल आम आदमी के लिए है।’ दूसरे ने लिखा है,’क्या बॉलीवुड सीट बेल्ट लगाने में विश्वास नहीं करता या एलियंस हैं?’ वहीं एक अन्य लिखते हैं,’सीट बेल्ट पहनने में क्या दिक्कत है…आखिर मुंबई पुलिस इन लोगों को क्यों नहीं पकड़ती?’ बताते चलें कि सैफ-करीना बीते दिनों स्विट्जरलैंड में छुट्टियां मना वापस मुंबई लौटे हैं।
Related
[ad_2]
Source link