Compaq Full HD 102 inch TV: डॉल्बी साउंड क्वालिटी के साथ घर में ही लें मल्टीप्लेक्स का मजा, जानें टीवी में और क्या खास

[ad_1]

कॉम्पैक टीवी
- India TV Hindi
Photo:FILE कॉम्पैक टीवी

ओटीटी प्लेटफॉर्म की एंट्री के बाद से बाजार में स्मार्ट टीवी की डिमांड बढ़ी है। इस बढ़ी हुई मांग को पूरा करने के लिए टीवी कंपनियों की ओर से एक के बाद एक स्मार्ट टीवी लॉन्च की जा रही है। स्मार्ट टीवी की भीड़ में एक आम उपभोक्ता के लिए एचडी पिक्चर क्वालिटी, बेहतरीन साउंड इफेक्ट‌्स और लेटेस्ट फीचर से लैस स्मार्ट टीवी का चयन करना मुश्किल हो रहा है। अगर आप भी एक स्मार्ट टीवी खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं लेकिन सही-गलत का फैसला नहीं कर पा रहे हैं तो हम आपको बता रहे हैं एक उम्दा स्मार्ट टीवी के बारे में जिसे कॉम्पैक (Compaq) ने  लॉन्च किया है। Compaq ने Full HD LED Smart Android TV  (CQV40AX1FD) लॉन्च किया है। 102 इंच साइज में यह टीवी आपको घर में मल्टीप्लेक्स का मजा देने में सक्षम है। 

कैसा है टीवी का डिजाइन

Compaq की इस LED टीवी का डिजाइन काफी इंप्रेसिव है, क्योंकि टीवी पूरी तरह से बेजेललेस है। आपको यह टीवी स्मार्ट प्रीमियम फील का एहसास कराती है।  टीवी के सामने नीचे एलईडी लाइट इंडीकेटर दी गई है। कुल मिलाकर फ्रंट से टीवी काफी प्रीमियम है। अब बात कर लेते हैं इसके थिकनेस की, तो टीवी बिल्कुल थिक है। टीवी में वॉल माउंट और स्टैंड बेस्ड है। मतलब टीवी को स्टैंड पर रख सकते हैं। साथ ही दीवार पर टांग भी सकते हैं। इसकी बिल्ट क्वालिटी और फिनिशिंग भी काफी बेहतर है। कैबिनेट में इस्तेमाल मेटेरियल्स भी काफी प्रीमियम क्वालिटी का है।


 

व्यूइंग एक्सपीरियंस

टीवी में हमने Netflix, Amazon Prime, Disney+Hotstar जैसे ओटीटी ऐप्स को रन किया। साथ ही एचडी बॉक्स से जोड़कर भी चलाया। ओटीटी प्लेटफॉर्म या एचडी बॉक्स दोनों पर टीवी की पिक्चर क्वालिटी और साउंड इंफेक्ट्स बेहतरीन रहा। इसमें YouTube भी दिया गया है। इसमें गूगल क्रोमकास्ट का भी सपोर्ट मिलता है जिससे आप आसानी से मोबाइल के कॉन्टेंट को टीवी पर कास्ट कर सकते हैं। बेहतर व्यूइंग एक्सपीरिएंस के लिए इसमें डिस्प्ले का रेज्योलुशन 1920 x 1080p है। इस स्मार्ट टीवी डिस्प्ले की क्वॉलिटी अच्छी है।  पैनल डायरेक्ट LED ही है और आप इसमें मल्टीपेलेक्स का मजा आसानी से ले सकते हैं। कलर्स इफेक्ट्स अच्छे हैं और डिस्प्ले पर्याप्त ब्राइट भी है। इसमें 60Hz रिफ्रेश रेट दिया गया जो इस सेगमेंट में इसे बिल्कुल अलग बनाता है। 60Hz रिफ्रेश रेट लगभग 1 लाख वाले स्मार्ट टीवी में भी मिलता है। व्यूइंग एंगल भी डिसेंट लगता है। आप अपने हिसाब से कलर, ब्राइटनेस को सेलेक्ट सकते हैं। इसका 178 डिग्री एक्सटेंडेड व्यूइंग एंगल पसंदीदा शो, मूवी या कंटेट को देखने के लिए बेहतरीन व्यूइंग एक्सपीरियंस देता है। इससे आप कमरे के किसी भी कोने से अपना मनोरंजन कर सकते हैं। इस टीवी का डिस्प्ले रेजोल्यूशन आपके कंटेंट को वास्तविक और जीवंत दिखाने में भी मददगार है। टीवी की 260nits की ब्राइटनेस विषम प्रकाश की स्थिति में भी आंखों पर जोर नहीं पड़ने देती है।

कॉम्पैक टीवी

Image Source : FILE

कॉम्पैक टीवी

कनेक्टिविटी और दूसरे फीचर्स

टीवी में जरूरत के सभी कनेक्टिविटी पोर्ट्स दिए गए हैं। इसमें दो यूएसबी पोर्ट, तीन एचडीएमआई पोर्ट दिए गए हैं। इनमें आप आसानी से सेट-टॉप बॉक्स, ब्लू रे प्लेयर, डिजिटल कैमरा, USB डिवाइस लगा सकते हैं। इसके अलावा ब्लूटूथ 5 सपोर्ट मिलता है। साथ ही स्मार्ट टीवी ड्यूल बैंड वाई-फाई को सपोर्ट करती है। 

साउंड क्वालिटी

इस स्मार्ट टीवी में 24 W के 2 स्पीकर्स दिए गए हैं। कंपनी ने इसमें Dolby Atmos का सपोर्ट दिया है जिससे ऑडियो क्वालिटी बहुत ही सुपर है। बड़े से बड़े रूम के लिहाज से इस टीवी का साउंड आउटपुट शानदार है। अगर आप एक्सटर्नल स्पीकर यूज ना भी करें तो कोई दिक्कत नहीं है। थियेटर जैसी ऑडियो क्वॉलिटी इस टीवी से ही मिलती है।  

 

रिमोट

इस स्मार्ट टीवी में काफी लाइटवेट रिमोट कंटोल दिया गया है। जिस पर जरूरत के सभी बटन जैसे नेटफ्लिक्स, प्राइम वीडियो, यू-ट्यूब दिए गए हैं। इसके अलावा म्यूट बटन, होम बटन, दिए हैं। साथ ही रिमोट पर आपको वॉइस असिस्टटेंस कंट्रोल दिया गया है, जिसकी मदद से आप बोलकर टीवीट को चला सकते हैं।

 

हमारा फैसला

अगर आप 30,000 रुपये की कीमत में एक बेहतरीन स्मार्ट टीवी की तलाश हैं तो Compaq की LED Smart Android TV  (CQV40AX1FD)  स्मार्ट टीवी आपके लिए एक बेहतरीन ऑप्शन है। इसे अभी आप ऑफर प्राइस पर 29,999 हजार रुपये में ख़रीद सकते हैं। इस कीमत पर यह स्मार्ट टीवी वैल्यू फॉर मनी है। डिजाइन, फिक्चर, साउंड और फीचर्स के सभी मापदंड पर यह टीवी बिल्कुल खरी उतरती है।  आफ्टर सेल सर्विस के बारे में बात करें तो कंपनी इसके साथ एक साल की वॉरंटी देती है। 

Latest Business News



[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *