सेकेंड क्वार्टर में TCS ने किया 8.4% ग्रोथ: 10,431 करोड़ रुपए की नेट इनकम हुई, 21.5% के रेट से वर्कर्स ने कंपनी से दिया इस्तीफा

[ad_1]

नई दिल्ली13 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) ने सितबंर 2022 में सेकेंड क्वार्टर का ग्रोथ जारी कर दिया है। टीसीएस ने सेकेंड क्वार्टर में 10,461 करोड़ रुपए का नेट प्रोफिट जनरेट किया। इसी क्वार्टर में पिछले साल TCS ने 9,624 करोड़ रुपए का नेट प्रोफिट जनरेट किया था। इस हिसाब से कंपनी ने 8.4% ग्रोथ किया। 21.5% के रेट से वर्कर्स ने कंपनी छोड़ी तो वहीं, इस तिमाही में 9840 वर्कर्स ने कंपनी जॉइन की।

कंपनी ने ओवरऑल 18% का ग्रोथ किया
TCS ने बताया कि कंपनी की बाकी सर्विसेज ने 18% के रेट से ग्रोथ किया। पिछले साल 46,867 करोड़ रुपए नेट वर्थ के मुकाबले इस साल सेकेंड क्वार्टर में 18% के रेट से 55,309 करोड़ रुपए का नेट प्रोफिट हुआ।

21.5% रेट से वर्कर्स ने छोड़ी कंपनी
सेकेंड क्वार्टर में 21.5% के रेट से वर्कर्स ने कंपनी से इस्तीफा दिया। इस दौरान 9840 नए वर्कर्स ने कंपनी जॉइन की। इसे मिलाकर कंपनी में इस वक्त टोटल 6,16,171 कर्मचारी वर्क कर रहे हैं।

जून क्वार्टर में 19.7% तो वहीं, मार्च क्वार्टर में 17.4% के रेट से वर्कर्स ने कंपनी छोड़ी थी। TCS ने कहा कि आने वाले समय में कंपनी छोड़ने वाले वर्कर्स के रेट में कमी आएगी। क्वार्टर्ली नेट प्रोफिट जारी करने वाली TCS पहली ही कंपनी है।

8 रुपए के डिविडेंड का ऐलान
सेकेंड क्वार्टर के नतीजे जारी करने के साथ ही कंपनी ने अपने शेयरहोल्डर्स को डिविडेंड देने की घोषणा भी कर दी है। TCS अपने स्टेकहोल्डर्स को 8 रुपए प्रति शेयर के हिसाब से डिविडेंड देगा। टीसीएस का शेयर आज BSE में 1.84% ग्रोथ के साथ 3,121.20 रुपए पर बंद हुआ।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *