गौ माता के ‘भक्त’ हैं रोजर फेडरर, प्यार से गंगा रखा था पहली गाय का नाम
Curated by अंशुल तलमले | Navbharat Times | Updated: Sep 16, 2022, 10:52 AM
Roger Federer: स्विट्जरलैंड के टेनिस स्टार रोजर फेडरर ने गुरूवार को पेशेवर टेनिस से संन्यास लेने की घोषणा की और कहा कि अगले हफ्ते लंदन में लीवर कप उनका ‘विदाई टूर्नामेंट’ होगा। फेडरर के इस फैसले से टेनिस में एक युग का समापन हो जाएगा।