6 घंटे पहले
करण जौहर का पॉपुलर चैट शो ‘कॉफी विद करण’ अब खत्म होने जा रहा है। इस शो के आखिरी यानी 13वें एपिसोड का ट्रेलर जारी किया गया जिसका एक प्रोमो वीडियो करण ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। ये एपिसोड बेहद मजेदार साबित होने वाला है क्योंकि इस फिनाले एपिसोड में करण होस्ट नहीं बल्कि गेस्ट काउच पर बैठे नजर आएंगे और उनसे कई मजेदार सवाल किए जाएगे। 13वें एपिसोड में तन्मय भट्ट, कुशा कपिला, निहारिका एनएम और दानिश सैत नजर आने वाले हैं। वीडियो में ज्यूरी ग्रुप करण से सवाल जवाब करता नजर आएगा। दानिश को करण की आलिया भट्ट का हर वक्त नाम लेने को लेकर चुटकी लेते हुए देखा जा सकता है। करण जौहर को वो कहते हैं जैसे आलिया ब्रह्मास्त्र फिल्म में जब देखो शिवा, शिवा बोलती नजर आती है करण भी इस शो पर जब देखो आलिया, आलिया करते दिखते रहे हैं। इतना ही शो में आए मेहमान करण से उनके रिलेशनशिप स्टेटस पर भी सवाल करेंगे। बता दें, करण के शो के इस सीजन में रणवीर सिंह, आलिया भट्ट, करीना कपूर, आमिर खान, अक्षय कुमार, सामंथा रूथ प्रभु, शाहिद कपूर, कियारा आडवाणी, विक्की कौशल, सिद्धार्थ मल्होत्रा, अनन्या पांडे, विजय देवरकोंडा, गौरी खान, महीप कपूर, भावना पांडे, सारा अली खान और जाह्नवी कपूर जैसे सेलेब्स ने गेस्ट के तौर पर शिरकत की थी। देखें वीडियो….