
[ad_1]
हाइलाइट्स
उत्तर प्रदेश के बस्ती का है मामला
पत्नी दरोगा के खिलाफ मामला दर्ज कराने पर अड़ी
पत्नी का आरोप 6 साल से चल रहा है पति का प्रेम प्रसंग
बस्ती. उत्तर प्रदेश के बस्ती में एक आशिक मिजाज दरोगा (Aashiq Mizaaj Daroga) को उसकी पत्नी ने प्रेमिका (Lover) के संग पकड़ लिया. उसके बाद वहां जमकर हाई वोल्टेज ड्रामा हुआ. देखते ही देखते यह घटना इलाके में चर्चा का विषय बन गई. प्रेमिका के साथ पकड़ा गया दरोगा दो बच्चों का पिता है. दरोगा की पत्नी का आरोप कि उसके पति का बीते छह साल से किसी दूसरी महिला से प्रेम प्रसंग चल रहा है. अब दरोगा की पत्नी उसके खिलाफ मामला दर्ज करवाने पर अड़ी हुई है. बहरहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.
जानकारी के अनुसार आशिक मिजाज दरोगा दीपक शर्मा की शादी बस्ती के बरगदवा गांव में हुई थी. शादी के बाद सब कुछ ठीक चल रहा था. दरोगा की पत्नी का आरोप है कि उसका पति 6 साल पहले दूसरी महिला के प्रेम जाल में फंस गया. उसे दो साल पहले उसके प्रेम प्रसंग के बारे में जानकारी हुई थी. हाल ही में जब उसके पति घर आए तो बेटी को लड्डू खिलाने के बहाने निकले. बकौल पत्नी लेकिन उसे पति शक था इसलिए उसने उसका पीछा किया. उसने रौता चौराहे पर अपने पति को दूसरी महिला के साथ रंगे हाथों पकड़ लिया.
चौकी में आशिक मिजाज दरोगा की पत्नी ने पीटा
उसके बाद वहां हंगामा मच गया. दोनों के बीच जमकर कहासुनी हुई. हंगामे की सूचना पर स्थानीय पुलिस वहां पर पहुंची और उनको चौकी लेकर आ गई. उसके बाद पुलिस चौकी में हाई वोल्टेज ड्रामा शुरू हो गया. दोनों तरफ से आरोप प्रत्यारोप का सिलसिला चला. चौकी में हंगामा होते देखकर वहां बाहर भीड़ जमा हो गई. इस दौरान पत्नी ने आशिक मिजाज दरोगा को वहां पीट भी डाला. इसके बावजूद प्रेमिका अपने प्रेमी को छोड़ने के लिए तैयार नहीं हुई. प्रेमिका के आगे पत्नी भी बेबस नजर आने लगी.
पति अपनी प्रेमिका के साथ रहना चाहता है
उसके बाद पुलिस आशिक मिजाज दरोगा को गाड़ी से कोतवाली ले गई. वहीं महिला थाने की पुलिस प्रेमिका को महिला थाना ले गई. उसके बाद जाकर मामला शांत हुआ. दरोगा की पत्नी का कहना है कि उसके दरोगा पति ने उस महिला को गोरखपुर में कहीं रख रखा है. उसका कहना है वह पहले सुलह करने के लिए तैयार थी. लेकिन उसका पति अपनी प्रेमिका के साथ रहना चाहता है. लिहाजा वह भी अब पति के साथ नहीं रहना चाहती है. वह उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाना चाहती है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Basti news, Crime News, Love Story, Uttar pradesh news
FIRST PUBLISHED : December 31, 2022, 09:17 IST
[ad_2]
Source link