YouTube यूपीएससी छात्रों के लिए नया मुखर्जी नगर बना, इंफ्लूएंसर होते हैं ट्यूटर


मुखर्जी नगर में 4 घंटे लंबी कोचिंग क्लास में हिस्सा लेने के बाद 21 वर्षीय श्वेता डागर शहर के दूसरे छोर पर दिल्ली यूनिवर्सिटी के साउथ कैंपस स्थित अपने कॉलेज पहुंचने की तैयार कर रही हैं. वह इसके लिए मेट्रो लेती हैं लेकिन सफर में लगने वाले 50 मिनट के समय को यूं ही खाली बैठकर ‘बर्बाद’ नहीं किया जा सकता. और मेट्रो पर सवार होते ही वह अपनी क्यूरेटेड प्लेलिस्ट निकालती है. नहीं, यह स्पॉटीफाई की नहीं है बल्कि यूट्यूब पर यूपीएससी स्टार्स वाली प्लेलिस्ट है. जब लक्ष्य बहुत बड़ा हो तो एक-एक मिनट बहुत कीमती होता है.

डागर जैसे तमाम युवा यूपीएससी उम्मीदवारों के बीच यूट्यूब तेजी से नया मुखर्जी नगर बनता जा रहा है. टीचर्स की एक पूरी फौज ही ऑनलाइन को अपना बेस बना चुकी है और करिकुलम से बहुत आगे की बेहद कड़ी प्रतिस्पर्धा वाली सिविल सेवा परीक्षाओं को पास करने के लिए टिप्स और ट्रिक्स बता रही है. ये टीचर्स खुद किसी इंफ्लूएंसर से कम नहीं हैं, लाखों अभ्यर्थी उनके एक-एक शब्द को बहुत ध्यान से सुनते हैं.

डागर की दोस्त काजल ने कहा, ‘क्लास में डाउट क्लियर करना हमेशा संभव नहीं हो पाता है. वहां बहुत से स्टूडेंट होते हैं. ऐसे में यूट्यूब वीडियो अक्सर काफी ज्यादा मददगार साबित होते हैं.’ वह हर दिन आठ से दस वीडियो देखती हैं.

मेट्रो कोच यात्रियों से भर जाने के बीच श्वेता डागर यूट्यूब पर जियोग्राफी का लेसन सुनते-सुनते उनके लिए जगह बनाती है. वह काफी संभालकर अपना फोन जेब में रखती हैं, बैग को सामने की ओर रखकर, एक हाथ को पास के पोल में फंसा लेती है. फिर हवा में लटके अपने इयरफोन के एक्सटेंशन को निकालती है और अपना लेसन फिर से सुनना चालू करने के लिए फोन निकालती हैं. सिविल सेवा परीक्षा क्रैक करने की एक लंबी यात्रा में यह उनकी नियमित दिनचर्या है.

देश में यूपीएससी के सबसे ज्यादा कोचिंग सेंटर दिल्ली में ही हैं, इसके बाद केरल, महाराष्ट्र और उड़ीसा का नंबर आता है. राष्ट्रीय राजधानी में ओल्ड राजिंदर नगर और करोल बाग के अलावा मुखर्जी नगर ऐसे सेंटर्स का हब है.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें