Yamuna Express Way पर फिर फर्राटा भरने को हो जाएं तैयार, छंटा कोहरा, बदल गई है स्पीड लिमिट


हाइलाइट्स

15 दिसंबर से 15 फरवरी तक के लिए स्पीड लिमिट को कम कर दिया गया था.
इस दौरान यमुना एक्सप्रेसवे पर कारों की स्पीड लिमिट 75 किमी. प्रति घंटा कर दी गई थी.
बढ़ते कोहरे को देखते हुए कम की गई थी स्पीड ‌लिमिट.

नई दिल्ली. दिल्ली से आगरा जाने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके लिए खुशखबरी है. मौसम के बदलने और कोहरे के छंटने के साथ ही अब यमुना एक्सप्रेसवे पर कारों की रफ्तार को ब्रेक लगना बंद हो जाएगा. यमुना एक्सप्रेस वे पर स्पीड लिमिट को एक बार फिर बढ़ा दिया गया है. अब आप आराम से कम समय में ही दिल्ली से आगरा आसानी से पहुंच सकते हैं. इससे कुछ ही दिनों पहले कोहरे के चलते हादसों को देखते हुए एक्सप्रेस वे पर स्पीड लिमिट को घटा दिया गया था. सर्दियों के मौसम में कोहरे के चलते तेज रफ्तार गाड़ियों के एक्सीडेंट्स को देखते हुए ये कदम उठाया गया था.

स्पीड लिमिट को 15 फरवरी तक घटा दिया गया था. इस दौरान कार से लेकर हैवी व्हीकल्स तक की स्पीड लिमिट कम कर दी गई थी. इस दौरान कई बार तेज रफ्तार गाड़ियों पर एक्सप्रेसवे पर जुर्माना भी लगाया गया था.

ये भी पढ़ेंः मौसम हुआ सुहाना, बुलाने लगे पहाड़, कर लें तैयार अपनी कार, 5 बातों पर देंगे ध्यान तो नहीं होंगे परेशान

अब क्या होगी स्पीड लिमिट
मौसम के साफ होने के साथ ही अब एक्सप्रेसवे पर कार की स्पीड लिमिट दोबारा 100 किमी. प्रति घंटे की कर दी गई है. मौसम के खराब होने के चलते 15 दिसंबर से 15 फरवरी तक के लिए एक्सप्रेसवे पर कारों की स्पीड को 75 किमी. प्रति घंटे कर दिया गया था. वहीं ट्रक, बस और दूसरे हैवी व्हीकल्स की स्पीड लिमिट को फिर 80 किमी. प्रति घंटे कर दिया गया है. इसे पहले घटकर 60 किमी. प्रति घंटे कर दिया था. इस संबंध में यमुना विकास प्राधिकरण का कहना है कि फिर मौसम सही होने और कोहरे के खत्म होने के बाद स्पीड लिमिट को पहले की तरह ही कर दिया गया है.

गौरतलब है कि ग्रेटर नोएडा से शुरू होकर आगरा पर खत्म होने वाले एक्सप्रेसवे की लंबाई 165 किमी. की है. इस एक्सप्रेस वे को दिल्ली-आगरा के बीच लगने वाले समय को कम करना और फरीदाबाद व वल्लभगढ़ वाले रूट पर ट्रैफिक प्रैशर को कम करना था.

होने जा रहा बड़ा बदलाव
वहीं अब यमुना एक्सप्रेस वे का इस्तेमाल पंजाब हरियाणा जाने वाले लोग भी कर सकेंगे. इसके लिए बड़े बदलाव के तहत यमुना एक्सप्रेसवे और ईस्टर्न पेरफेरल एक्सप्रेसवे को कनेक्ट करने की तैयारी की जा रही है. इसके लिए ग्रेटर नोएडा में ही एक इंटरचेंज बनाने की प्लानिंग है. दोनों के कनेक्ट हो जाने पर आगरा से पंजाब और हरियाणा जाने के लिए दिल्ली से होकर नहीं गुजरना होगा.

Tags: Auto News, Car Bike News, Yamuna Expressway



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *