Women’s T20 World Cup: दिल्ली की 1 करोड़ी बैटर ने ऑस्ट्रेलिया को दिलाई जीत, WC में टॉप पर पहुंची टीम


हाइलाइट्स

ऑस्ट्रेलिया ने बांग्‍लादेश को 8 विकेट से हराया
टीम ने वर्ल्‍ड कप में लगातार दूसरी जीत दर्ज की

नई दिल्‍ली. डिफेंडिंग चैंपियन ऑस्ट्रेलिया का आईसीसी महिला टी20 वर्ल्‍ड कप (ICC Women’s T20 World Cup) में विजयी अभियान जारी है. साउथ अफ्रीका में खेले जा रहे टूर्नामेंट के ग्रुप-1 के मुकाबले में मंगलवार को ऑस्ट्रेलिया ने बांग्‍लादेश को आसानी से 8 विकेट से हरा दिया. बांग्‍लादेश ने पहले खेलते हुए 107 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया ने कप्‍तान मेग लेनिंग (Meg Lanning) की बेहतरीन पारी के दम पर इस लक्ष्‍य को 2 विकेट खोकर ही हासिल कर लिया. वीमेंस प्रीमियर लीग (WPL) की फ्रेंचाइजी दिल्‍ली कैपिटल्‍स (Delhi Capitals) ने ऑक्‍शन में मेग लेनिंग को 1.10 करोड़ रुपये में खरीदा है.

बांग्‍लादेश को टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला रास नहीं आया. 11 रन पर ही दोनों ओपनर पवेलियन लौट गईं. स्‍कोर 42 तक पहुंचा तो टीम को तीसरा झटका भी लग गया. कप्तान निगार सुल्ताना और शोरना अख्तर ने बांग्‍लादेश की पारी को संभालने की कोशिश की लेकिन, विकेट लगातार गिरते रहे. निगार सुल्‍ताना ने 50 गेंदों में 57 रन बनाए. बांग्‍लादेश की टीम 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 107 रन ही बना पाई. ऑस्ट्रेलिया की जॉर्जिया वेरहेम ने 3 विकेट और डार्सी ब्राउन ने 2 विकेट चटकाए.

जम गई हीली और लेनिंग की जोड़ी
ऑस्ट्रेलिया को तीसरे ओवर में पहला झटका लगा. मारूफा अख्तर ने बेथ मूनी को कैच आउट करा पवेलियन भेज दिया. मूनी 2 रन बना पाईं. तीसरे नंबर पर बैटिंग करने आईं मेग लेनिंग ने एलिसा हीली के साथ मिलकर टीम को लक्ष्‍य की तरफ ले जाने का काम किया. दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 69 रन जोड़े. एलिसा हीली को शोरना अख्‍तर ने अपने जाल में फंसाया. आउट होने से पहले हीली ने 36 गेंदों में 37 रन बनाए. इसमें 4 चौके और 1 छक्‍का शामिल था.

India vs Australia : ऑस्ट्रेलिया नहीं बदलेगा रणनीति, बराबर होगी सीरीज, कंगारुओं ने बताया दिल्‍ली जीतने का प्‍लान

बाबर ने लिया किंग से बदला, साथी ने 13 गेंदों में 64 रन ठोककर लूटा मेला, स्‍पीड गन की निकल गई हेकड़ी

मेग लेनिंग ने इसके बाद एश गार्डनर के साथ मिलकर टीम को जीत दिला दी. ऑस्ट्रेलिया ने 10 गेंद शेष रहते 2 विकेट खोकर लक्ष्‍य हासिल कर लिया. मेग लेनिंग 49 गेंद पर 48 रन बना नॉटआउट रहीं. एश गार्डनर ने 20 गेंद पर नाबाद 19 रन बनाए. इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया के 4 प्‍वाइंट हो गए हैं. वहीं, बांग्‍लादेश की यह लगातार दूसरी हार है और उस पर वर्ल्‍ड कप से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है.

Tags: Delhi Capitals, ICC T20 Women World Cup, Women’s Premier League, Women’s T20 World Cup



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *