WhatsApp यूजर्स को ऐप के सर्च ऑप्शन में जाकर दिए गए कैप्शन को टाइप करना होगा. सर्च करने के बाद स्क्रीन पर संबंधित फाइल नजर आएगी. फिलहाल यूजर्स के पास चैटिंग के दौरान फोटो, वीडियो, पीडीएफ डाक्यूमेंट, ग्राफिक इंटरफेज फॉर्मेट (GIFs) की फाइल शेयर करने की सुविधा है.