VIDEO: सुल्तानपुरी सड़क हादसे का CCTV वीडियो आया सामने, कार के नीचे घिसटती दिखी लड़की!


हाइलाइट्स

बाहरी दिल्ली के सुल्तानपुरी इलाके में सड़क हादसा हुआ.
कई किलोमीटर तक युवक अपनी कार से युवती को घसीटते रहे.
दिल्ली पुलिस ने 5 युवकों को गिरफ्तार किया है.

नई दिल्ली. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) के सुल्तानपुरी (Sultanpuri Road Accident) के कंझावाला इलाके में दिल दहला देने वाला सड़क हादसा (Road Accident) सामने आया है, जहां शराब के नशे में धुत युवकों ने स्कूटी सवार युवती को टक्कर मारी और उसे कुछ किलोमीटर तक घसीटते रहे. इस दर्दनाक हादसे का वीडियो (Accident Video) सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल (Viral) हो रहा है. वायरल वीडियो (Viral Video) में युवकों की बलेनो कार गुजरती हुई नजर आ रही है.

इस घटना ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है. दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने पांचों आरोपित युवकों को गिरफ्तार कर लिया है. पकड़े गए युवकों में से एक क्रेडिट कार्ड कलेक्शन का काम करता है. मृतका पार्ट टाइम जॉब करती थी.

दिल्ली महिला आयोग ने जारी किया नोटिस
दिल्ली महिला आयोग (डीसीडब्ल्यू) ने भी मामले में पुलिस को नोटिस जारी किया है. पुलिस के अनुसार कंझावला थाने (रोहिणी जिला) में तड़के तीन बजकर 24 मिनट पर सूचना मिली कि कुतुबगढ़ इलाके की ओर जा रही एक कार से एक शव बंधा हुआ है. उन्होंने कहा कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए मंगोलपुरी के संजय गांधी मेमोरियल अस्पताल भेज दिया गया है.

आपके शहर से (दिल्ली-एनसीआर)

राज्य चुनें

दिल्ली-एनसीआर

राज्य चुनें

दिल्ली-एनसीआर

पुलिस ने 5 युवकों को किया गिरफ्तार
पुलिस उपायुक्त (बाहरी) हरेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि पीड़िता का पैर कार के एक पहिये में फंस गया और उसे करीब चार किलोमीटर तक घसीटा गया. मामले में भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 279 (तेजी से गाड़ी चलाना) और 304-ए (लापरवाही से मौत) के तहत मामला दर्ज किया गया है. दीपक खन्ना (26), अमित खन्ना (25), कृष्ण (27), मिथुन (26) और मनोज मित्तल को गिरफ्तार किया गया है.

पुलिस कर रही है मामले की जांच
दीपक एक ड्राइवर है, अमित उत्तम नगर में एसबीआई कार्ड का काम करता है, कृष्ण कनॉट प्लेस में काम करता है, मिथुन नारायणा में हेयर ड्रेसर का काम करता है और मित्तल सुल्तानपुरी में एक निजी फूड डिलीवरी कंपनी के प्रतिनिधि के तौर पर काम कररता है. पुलिस ने कहा कि कार चालक शराब के नशे में था या नहीं, इसकी जांच के लिए उसके खून के सैंपल को संरक्षित कर लिया गया है. पीड़िता विवाह एवं अन्य कार्यों में पार्ट टाइम काम करती थी. उन्होंने बताया कि जब यह घटना हुई, तब वह ऐसे ही एक समारोह से घर लौट रही थी. (इनपुट भाषा से)

Tags: Delhi, Road accident



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *