VIDEO: भाला थामने वाले हाथ में माइक, Golden Boy ने फैंस के साथ खूब रचाया गरबा रास


हाइलाइट्स

नीरज चोपड़ा ने फैंस के साथ किया गरबा
नीरज 36वें नेशनल गेम्स में नहीं लेंगे हिस्सा

नई दिल्ली. ओलंपिक, वर्ल्ड एथलेटिक्स चैम्पियनशिप और डायमंड लीग में देश का परचम बुलंद करने वाले नीरज चोपड़ा फुर्सत के पलों का मजा उठाने का कोई मौका नहीं चूकते. ऐसा ही कुछ हुआ, बड़ौदा में, जब यह एथलीट 36वें नेशनल गेम्स से पहले इस शहर में पहुंचा. नीरज का पहले यहां जोरदार स्वागत हुआ और फिर उन्होंने अपने फैंस के साथ गरबा किया. इसका वीडियो वायरल हो रहा है. इसे देखकर यह अंदाजा लग जाता है कि देश के लोग जितना किसी क्रिकेटर को चाहते हैं, उतना ही प्यार टोक्यो ओलंपिक में इतिहास रचने वाले नीरज चोपड़ा से भी करते हैं. ऐसा होना भी चाहिए. क्योंकि नीरज ने ट्रैक एंड फील्ड में देश की पहचान दुनिया भर में मजबूत की है. ऐसे में उन्हें लेकर क्रिकेट खिलाड़ियों जितना क्रेज नजर आ रहा है, तो इसमें किसी को हैरानी नहीं है.

अब जब मंच अलग था, तो नीरज का अंदाज भी बदला-बदला दिखा. वो बड़ौदा पहुंचे तो नवरात्र के उल्लास में डूबे अपने फैंस के बीच जाना नहीं भूले. चहेते स्टार को अपने बीच पाकर गरबा कर रहे फैंस का उत्साह भी चरम पर पहुंच गया. नीरज ने भी फैंस को निराश नहीं किया. पारंपरिक पोशाक पहने पहुंचे नीरज ने फैंस के साथ गरबा किया. फैंस भी बीच-बीच में नारे लगाते दिखे- गरम गरम सीरो, नीरज भाई हीरो.

नीरज ने फैंस के साथ किया गरबा
नीरज ने यहां भी महफिल लूट ही और उन्होंने जिस अंदाज में गरबा किया, उसे देखकर यह नहीं लगा कि उनके लिए यह नया है. नीरज ने गरबा करने के बाद माइक भी थामा और हजारों की संख्या में मौजूद अपने चाहने वालों से बात की.

VIDEO: अरे यह क्या…स्विट्जरलैंड की हसीन वादियों से सीधे आकाश की ऊंचाई नापने पहुंच गए Golden Boy नीरज

‘कैप्टन फैंटास्टिक’ सुनील छेत्री की कहानी दिखा रहा FIFA, दोस्त विराट कोहली ने दी बधाई

नीरज नेशनल गेम्स में हिस्सा नहीं लेंगे
इससे पहले, उन्होंने डायमंड लीग फाइनल्स जीतने के बाद घोषणा की थी कि मैं इस साल नेशनल गेम्स में हिस्सा नहीं ले रहा हूं. इस एथलीट ने कहा था कि साल की शुरुआत में मेरे कार्यक्रम के अनुसार, यह सीजन का मेरा आखिरी इवेंट था. मैं इस समय के आसपास एशियाई खेलों में भाग लेता, लेकिन कोरोना के कारण वो स्थगित हो गए. तो, मेरा सीजन ज्यूरिख इवेंट के साथ खत्म हो गया.

हाल ही में नेशनल गेम्स की तारीखों की घोषणा की गई थी. मैंने अपने कोच से सलाह-मशविरा किया और उन्होंने मुझे आराम करने की सलाह दी. ताकि अगले सीजन के लिए मैं खुद को तरोताजा और फिट रख सकूं. 36वें नेशनल गेम्स का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 29 सितंबर (गुरुवार) को अहमदाबाद में करेंगे.

Tags: Narendra modi stadium, Neeraj Chopra, Neeraj chopra viral video, Sports news





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *