इंदौर. रिले रुसो के करियर के पहले शतक के बाद गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन से दक्षिण अफ्रीका ने मंगलवार को यहां तीसरे और अंतिम टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में भारत को 49 रन से हरा दिया लेकिन सीरीज 1-2 से गंवा दी. पहले बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका ने तीन विकेट पर 227 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया. लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया 18.3 ओवर में 178 रन पर सिमट गई. भारत की ओर से दिनेश कार्तिक ने सर्वाधिक 46 रन बनाए. उनके अलावा दीपक चाहर (31), ऋषभ पंत (27) और उमेश यादव (नाबाद 20) ही 20 रन के आंकड़े को छू पाए.
पिछले कुछ मैचों में बल्ले से कमाल कर रहे सूर्यकुमार भी कुछ खास नहीं कर सके और 6 गेंद पर 8 रन बनाकर चलते बने. पोस्ट मैच प्रजेंटेशन में कप्तान रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में भारत के प्रदर्शन पर बात की. उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि टीम ने दोनों देशों के खिलाफ कठिन चुनौती पेश की.
VIDEO: दीपक चाहर ने मोहम्मद सिराज को कैच लेने के दौरान बाउंड्री छूने के लिए कहे अपशब्द!
रोहित ने भारत की चिंताओं के बारे में भी बात की, और फिर जैसे ही सूर्यकुमार यादव के फॉर्म की बात आई वे खुद को हंसने से नहीं रोक सके. रोहित ने कहा, ‘अगर परेशानियों की बात करें, तो सूर्यकुमार का फॉर्म थोड़ा चिंता का विषय है.’ इतना कहते ही वे हंसने लगते हैं. सवाल पूछ रहे मुरली कार्तिक भी हंसते हुए कहते हैं, ‘मेरे ख्याल में आपकी दूसरी चिंताओं के मुकाबले यह कम-से-कम होगा!’
pic.twitter.com/MnyjRobYKr
— cricket fan (@cricketfanvideo) October 4, 2022
इसके तुरंत बाद रोहित गंभीरता से कहते हैं गेंदबाजी में अब भी सुधार की काफी गुंजाइश है और उन्हें विभिन्न विकल्पों पर गौर करना होगा. भारतीय कप्तान ने मैच के बाद कहा, ‘एक टीम के रूप में हमने शुरुआत में ही कहा था कि परिणाम कुछ भी हो, लेकिन सुधार की गुंजाइश हमेशा बनी रहती है. भले ही हम तीनों विभागों में अच्छा प्रदर्शन करें, हम बेहतर होते रहना चाहते हैं.’
रोहित ने कहा, ‘चिंता का विषय है, हमें अपनी गेंदबाजी पर गौर करना होगा कि पावरप्ले, बीच के ओवरों और डेथ ओवरों में हमें और क्या विकल्प मिल सकते हैं. हम दो विश्व स्तरीय टीम के खिलाफ खेल रहे थे. हमें बेठकर सोचा होगा कि हम क्या बेहतर कर सकते हैं. यह चुनौतीपूर्ण होगा और हमें इस दिशा में काम करते हुए जवाब खोजने की जरूरत है.’
रोहित ने कहा कि खिलाड़ियों को क्या हासिल करना है इसे लेकर और अधिक स्पष्टता की जरूरत है. उन्होंने कहा, ‘खिलाड़ियों को इस मामले में बहुत अधिक स्पष्टता की आवश्यकता है कि वे क्या हासिल करना चाहते हैं और यह सुनिश्चित करना मेरा काम है कि ऐसा हो. हम ऐसा करना जारी रखना चाहते हैं.’
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: India vs South Africa, Rohit sharma, Suryakumar Yadav, Team india
FIRST PUBLISHED : October 05, 2022, 09:55 IST