VIDEO: रोहित शर्मा 2024 का भी टी20 वर्ल्ड कप खेलेंगे! अमेरिका में किया ऐलान


नई दिल्ली. टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा 36 साल के हो गए हैं. ऐसे में उनके अगले साल जून में वेस्टइंडीज और अमेरिका में संयुक्त रूप से होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में उतरने की संभावना कम है. वे लंबे समय से टी20 टीम से बाहर भी चल रहे हैं. रोहित की कप्तानी में टीम इंडिया 5 अक्टूबर से घर में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप की प्रबल दावेदार मानी जा रही है. इस बीच रोहित ने अगले साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप को लेकर बड़ी बात कही है. उन्होंने अमेरिका में अपनी एक एकेडमी भी खोली है. पिछले दिनों अमेरिका में पहली बार फ्रेंचाइजी लीग टी20 टूर्नामेंट का आयाेजन किया गया. पहले सीजन का खिताब मुंबई इंडियंस की फ्रेंचाइजी टीम एमआई न्यूयॉर्क ने जीता.

रोहित शर्मा ने कैलिफोर्निया में एकेडमी लॉन्चिंग के दौरान कहा कि 2024 का टी20 वर्ल्ड कप अमेरिका में आयोजित किया जाएगा. इसलिए मैं यहां फिर से आने के लिए उत्सुक हूं. इस तरह से उन्होंने खुद को वर्ल्ड कप की रेस में बरकरार रखा है. भारत में होने वाले वर्ल्ड कप को लेकर उन्होंने कहा कि टूर्नामेंट में सभी टीमें अच्छी हैं. हमारे खिलाड़ी भी लय में हैं और हमारे पास वर्ल्ड कप जीतने का अच्छा मौका है. मालूम हो कि 2011 के बाद से टीम इंडिया वर्ल्ड कप का खिताब नहीं जीत सकी है. अंतिम बार टीम ने घर पर ही एमएस धोनी की अगुआई में वर्ल्ड कप जीता था.

अभी एशिया कप है सामने
रोहित शर्मा वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट और वनडे सीरीज के बाद अभी ब्रेक पर हैं. वे और विराट कोहली अंतिम 2 वनडे में खेले भी नहीं थे. दोनों दिग्गज भारतीय क्रिकेटर 30 अगस्त से होने वाले एशिया कप में उतरेंगे. एशिया कप में भारत और पाकिस्तान की भिड़ंत 2 सितंबर को होनी है. इससे पहले 24 अगस्त से बेंगलुरु में टीम का कैंप आयोजित किया जाएगा. एशिया कप के लिए अगले सप्ताह टीम घोषित हो सकती है. टीम में उन्हीं खिलाड़ियों को मौका दिए जाने की संभावना है, जो वर्ल्ड कप में उतरेंगे. विकेटकीपर बैटर केएल राहुल चोट के बाद वापसी के लिए तैयार हैं.

टीम इंडिया को खेलने हैं कुल 88 मुकाबले, सबसे अधिक 21 भिड़ंत ऑस्ट्रेलिया से, देखें पूरा शेड्यूल

वनडे वर्ल्ड कप का प्रदर्शन कई भारतीय खिलाड़ियों के लिए अहम रहने वाला है. टीम यदि खिताब जीतने में सफल रही, तो रोहित शर्मा से लेकर विराट कोहली तक अपने इंटरनेशनल करियर को और आगे ले जा सकेंगे. वहीं कोच राहुल द्रविड़ का कार्यकाल भी वर्ल्ड कप के बाद खत्म हो रहा है.

Tags: Rohit sharma, T20 World Cup, Team india





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *