UP से बिहार ला रहे थे शराब, पुलिस ने 30 पेटी बरामद की, 103 लोग गिरफ्तार


गोविंद कुमार/गोपालगंज: बिहार में शादी-विवाह का सीजन चल रहा है. शादी में शराब की खपत के लिए यूपी के इलाकों से शराब की तस्करी भी बढ़ गई है. हर दिन शराब माफिया यूपी से शराब लेकर बिहार में प्रवेश कर रहे हैं, लेकिन पुलिस तस्करों को गिरफ्तार कर उनके मंसूबों को नाकाम कर रही है.

गोपालगंज में रविवार को पुलिस और उत्पाद टीम ने 103 लोगों को गिरफ्तार किया. इनके पास से भारी मात्रा में शराब और वाहन भी जब्त किया गया है. गोपालगंज में इन दिनों शादी का बैनर-पोस्टर लगाकर लग्जरी कार और बाइक से भी शराब की तस्करी की जा रही है. श्रीपुर ओपी पुलिस ने देवरिया से गोपालगंज आ रही एक लग्जरी कार को जब्त किया, जिसमें 30 पेटी में 259 लीटर विदेशी शराब की बोतलें मिलीं.

वहीं, पुलिस ने देवरिया के रहने वाले शराब तस्कर दुर्गेश कुमार और गोविंद कुमार को गिरफ्तार कर लिया. इसके अलावा, मांझा थाना की पुलिस ने भी 388 बोतल बंटी-बबली शराब के साथ दो बाइक को जब्त कर दो तस्करों को गिरफ्तार किया है.

आपके शहर से (गोपालगंज)

पुलिस ने चलाया अभियान
एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि रविवार को जिले भर में पुलिस ने छापेमारी अभियान चलाया. इस दौरान कुल 47 लोगों को गिरफ्तार किया गया. इनके पास से एक लग्जरी कार, छह बाइक और 779 लीटर देसी और विदेशी शराब बरामद की गई है. गिरफ्तार लोगों में 16 शराब तस्कर भी हैं, जो यूपी से शराब की खेप लेकर गोपालगंज आ रहे थे. इन सभी लोगों के विरुद्ध शराबबंदी कानून के तहत प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है. एसपी ने बताया कि इस तरह की कार्रवाई पुलिस आगे भी अभियान चलाकर करती रहेगी.

उत्पाद पुलिस भी रही सक्रिय
उत्पाद अधीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि उत्पाद टीम ने भी जिलेभर में स्पेशल ड्राइव चलाया. इसके तहत छापेमारी कर कुल 56 लोगों को गिरफ्तार किया गया. इनमें 15 शराब तस्कर और 41 शराबी शामिल हैं. बताया कि ज्यादातर गिरफ्तारियां यूपी-बिहार के समेकित बलथरी चेकपोस्ट के पास से की गई है. लग्न की वजह से ज्यादातर लोग रिश्तेदारी में यूपी जा रहे हैं और शराब का सेवन कर लौट रहे हैं. उनकी ब्रेथ एनालाइजर से जांच की जा रही है.

Tags: Bihar News in hindi, Gopalganj Police, Illegal liquor, Liquor Mafia



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *