UP में धार्मिक स्टीकर पर चालान काटने का वीडियो BJP नेताओं ने राजस्थान का बताकर किया शेयर


एक 20 सेकेंड का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी शेयर किया जा रहा है जिसमें एक व्यक्ति ट्रैफिक पुलिस से बहस कर रहा है. पुलिसकर्मी कह रहा है कि वाहन पर धार्मिक स्टीकर लगा है, वहीं वाहन चालक कह रहा है कि इसपर भगवान “खाटू श्याम” का स्टीकर लगा है, और वो इसे नहीं हटाएगा, चाहे पुलिस उसका चालान कर दें. इस वीडियो को शेयर करते हुए भाजपा नेता इसे राजस्थान का बता रहे हैं और कह रहे हैं कि कांग्रेस सरकार हिन्दू विरोधी है जो सिर्फ मुस्लिम तुष्टीकरण करती है.

उत्तर प्रदेश भरतीय जनता युवा मोर्चा की सोशल मीडिया हेड ऋचा राजपूत ने ये वीडियो ट्वीट करते हुए इसे राजस्थान की घटना बताया और कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा. (आर्काइव लिंक)


भाजपा नेता विकास सिंह राजपूत ने भी वीडियो पोस्ट करते हुए ऐसा ही दावा किया. (आर्काइव लिंक)


भाजपा जोधपुर के सोशल मीडिया संभाग सह प्रभारी चंद्रकांत सुंदेशा ने भी वीडियो इसी दावे के साथ ट्वीट किया. (आर्काइव लिंक)


फ़ैक्ट-चेक

ट्विटर पर की-वर्ड्स सर्च करने पर ऑल्ट न्यूज़ को 28 अगस्त का एक ट्वीट मिला जिसमें यूज़र दीपक श्रीवास्तव ने वायरल वीडियो ट्वीट किया था. यूज़र ने वायरल वीडियो के 32 सेकेंड का बड़ा हिस्सा पोस्ट करते हुए बताया कि ये वीडियो उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी का है.

हमने वायरल वीडियो के बैकग्रांउड में दिख रहे लैंडमार्क को स्पॉट किया जिसमें एक दुकान का नाम “चौधरी मशीनरी स्टोर” लिखा है. और इसी के बगल में एक पीले रंग का घर है. गूगल मैप पर ये लैंडमार्क सर्च करने पर हमें ये पीले रंग का घर, चौधरी मशीनरी स्टोर के बगल में मौजूद दिखा. इस प्रकार ऑल्ट न्यूज़ ने स्वतंत्र रूप से ये वेरिफ़ाई किया कि वायरल वीडियो वाली घटना राजस्थान की नहीं बल्कि उत्तर प्रदेश के लखीमपुरखीरी की है. आगे, दिए गए ग्राफिक में इसे बेहतर समझा जा सकता है.


बता दें कि हाल में उत्तर प्रदेश पुलिस ने वाहनों पर जाति और धार्मिक स्टीकर लगाने पर सक्रिय रूप से जुर्माना लगाने का अभियान शुरू किया था. रिपोर्ट्स के मुताबिक, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर पुलिस ने वाहनों पर जाति या धार्मिक स्टीकर लगाने पर जुर्माना लगाने के अभियान में तेजी लाई.


राजस्थान पुलिस ने ट्वीट करते हुए वायरल वीडियो का खंडन किया और कहा कि ये वीडियो राजस्थान का नहीं है.

कुल मिलाकर, कई भाजपा नेताओं ने उत्तर प्रदेश के लखीमपुरखीरी में ट्रैफिक पुलिस द्वारा वाहन पर धार्मिक स्टीकर लगाने पर चालान करने का वीडियो शेयर करते हुए राजस्थान का बताया और वहां की सत्तारूढ़ पार्टी कांग्रेस पर निशाना साधा, और उनपर मुस्लिम तुष्टिकरण का आरोप लगाया.

डोनेट करें!
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.

बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *