Twitter अगले साल न्यूजलेटर के प्रोडक्ट रिव्यू को करेगी बंद, लेखकों को होगा बड़ा नुकसान


हाइलाइट्स

ट्विटर अपने न्यूजलेटर के प्रोडक्ट रिव्यू को बंद करेगी.
इस बात की जानकारी कंपनी ने अपने ट्विटर के जरिए दी.
यह सुविधा अगले साल 18 जनवरी से उपलब्ध नहीं होगी.

नई दिल्ली. माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर अपने न्यूजलेटर के प्रोडक्ट रिव्यू को बंद करेगी. इसको लेकर ट्विटर ने बुधवार को कहा कि वह अगले साल अपने न्यूजलेटर प्रोडक्ट रेव्यू को बंद कर देगी. इसके जरिए ट्विटर ने उन यूजर्स को आकर्षित करने की कोशिश की थी, जो अपने फॉलोवर्स से पैसा कमाना चाहते थे. सर्विस शुरू करते समय ट्विटर ने कहा था कि रिव्यू के प्रीमियम फीचर्स सभी यूजर्स के लिए मुफ्त होंगे और यह पेमेंट किए गए न्यूजलेटर शुल्क को कम करेगा ताकि लेखकों को सब्सक्रिप्शन से जनरेट होने वाले रेवेन्यू से अधिक कमाई हो सके.

ट्विटर ने यूजर्स के लिए लिखी गई अपनी एक पोस्ट में कहा कि यह हमारे लिए एक कठिन निर्णय रहा है, क्योंकि हम जानते हैं कि यह कुछ यूजर्स के लिए रेवन्यू का आधार है, और यह आप जैसे लोगों से ही बना है. कंपनी ने आगे कहा कि 18 जनवरी 2023 से आपको Revue अकाउंट तक एक्सेस मिलना संभव नहीं होगा. इस तारीख को Revue बंद हो जाएगा और सभी डेटा हटा दिए जाएंगे.

यह भी पढ़ें- Twitter पर कैसे बनाएं खास लोगों की सर्किल, ऐप के Circle Feature का कैसे करें इस्‍तेमाल, स्‍टेप बाई स्‍टेप पूरी जानकारी

कैरेक्टर लिमिट बढ़ाने पर काम
बता दें कि ऐप के रिसर्चर एलेसेंड्रो पालुजी और एलन मस्क के अनुसार ट्विटर यूजर्स को अब 280 के बजाय 4,000 कैरेक्टर के ट्वीट करने अनुमति दे सकती है. फिलहाल कंपनी इस पर काम कर रही है.

वेरिफिकेशन पॉलिसी में बदलाव
गौरतलब है 27 अक्टूबर को एलन मस्क द्वारा ट्विटर अधिग्रहण करने के बाद से ही कंपनी सुर्खियों में बनी हुई है. इससे पहले ट्विटर का नया मालिक बनते ही मस्क ने कंपनी में कई बड़े बदलाव किए. पुराने कर्मचारियों को निकालने के अलावा मस्‍क ने ट्विटर द्वारा कई यूजर्स के अकाउंट पर लगाए स्थायी बैन को वापस ले लिया. इसके अलावा उन्होंने ट्विटर की वेरिफिकेशन पॉलिसी में भी बदलाव किया है.

Tags: Tech news, Tech News in hindi, Tweet, Twitter



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *