Turkey Syria Earthquake Updates: तुर्की-सीरिया में भूकंप से मरने वालों की संख्या 7700 के पार, 40 हजार से ज्यादा घायल


अदन (तुर्किए). तुर्की और पड़ोसी देश सीरिया (Turkey Syria Earthquake) में सोमवार को आए शक्तिशाली भूकंप के चलते मृतकों की संख्या 7726 हो गई है. जबकि 42,259 लोगों के घायल होने की खबर है. तुर्की के उपराष्ट्रपति ने बताया कि 5894 लोगों की मौत हो गई और 34,810 लोग घायल हो गए हैं. वहीं सीएनन की रिपोर्ट के मुताबिक सीरिया में 1832 लोगों की मौत हो गई है और 3849 लोग घायल हो गए हैं.

वहीं तुर्की आपदा एवं आपातकालीन प्रबंधन एजेंसी के निदेशक ने बताया कि भूकंक के चलते कम से कम 5,775 इमारतें ध्वस्त हो गई हैं. वहीं तुर्किश मंत्री ने बताया कि करीब 7500 तुर्की सैनिक रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटे हुए हैं. सीएनन की रिपोर्ट के मुताबिक तुर्की के रक्षा मंत्री ने बताया कि 1500 जवान बुधवार को बचाव कार्य में शामिल होंगे. वहीं 75 मिलिट्री एयरक्राफ्ट पीड़ित क्षेत्र में बचाव कार्य में लगे हुए हैं.

मंगलवार को तुर्की के राष्ट्रपति ने तीन महीने के लिए 10 दक्षिणी प्रांतों में आपातकाल लागू कर दिया है. सीमा के दोनों तरफ भूकंप का झटका सूर्योदय से पहले महसूस हुआ और लोगों को सर्दी तथा बारिश के बावजूद बाहर आना पड़ा. भूकंप से कई इमारतें ध्वस्त हो गई हैं और भूकंप के उपरांत झटके अब भी महसूस किये जा रहे हैं. विभिन्न शहरों में बचावकर्मी और निवासी ध्वस्त हुई इमारतों से जिंदा लोगों को निकालने की कोशिश कर रहे हैं.

अधिक पढ़ें …



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *