Traffic Rules: पत्नि की स्कूटी पर घुमा रहा था गर्लफ्रेंड! ट्रैफिक चालान से हुआ धोखेबाज पति का पर्दाफाश

[ad_1]

हाइलाइट्स

ट्रैफिक चालान से पकड़ा गया धोखेबाज पति.
पत्नी की स्कूटी पर घुमा रहा था गर्लफ्रेंड.
सीसीटीवी कैमरे ने रिकाॅर्ड की तस्वीर.

Riding Without Helmet: सड़क पर लगे सीसीटीवी कैमरा ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों की पहचान तो करते हैं, लेकिन अब यह रिलेशनशिप में धोका देने वालों को भी पकड़ रहे हैं. जी हां! हाल ही में केरल में कुछ ऐसा ही हुआ है.

केरल के इडुक्की में एक व्यक्ति ट्रैफिक चालान के वजह से अपनी पत्नी को धोखा देते हुए पकड़ा गया. दरअसल, यह शख्स 25 अप्रैल को अपनी महिला साथी के साथ स्कूटी पर बिना हेलमेट पहने घूम रहा था. उसके इस करतूत की रिकॉर्डिंग सड़क पर लगे ट्रैफिक कैमरा ने कर ली. व्यक्ति जिस स्कूटी पर घूम रहा था वह उसकी पत्नी के नाम पर रजिस्टर्ड था.

यह भी पढ़ें: बिजली जैसी तेज है Hero की ये बाइक, केवल 4 सेकेंड में पकड़ती है 60kmph की रफ्तार, बस 1.20 लाख रुपये में ला सकते हैं घर

दूसरे ही दिन केरल पुलिस ने ट्रैफिक चालान के साथ उस शख्स की तस्वीर उसकी पत्नी के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर भेज दी. अपने पति की किसी अन्य महिला के साथ तस्वीर देखकर पत्नी चौंक गई. जब पत्नी ने सवाल किया कि स्कूटी में पीछे बैठी महिला कौन है तो उसकी करतूत का पर्दाफाश हो गया.

बताते चलें कि केरल मोटर वाहन विभाग आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस वाले 726 कैमरा का इस्तेमाल कर रहा है, जो ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों की तस्वीर लेकर उसे व्हीकल ओनर के रजिस्टर्ड नंबर पर चालान के साथ भेज देता है. शख्स ने उस दिन स्कूटी चलाते समय हेलमेट नहीं पहना था जिस वजह से उसकी तस्वीर कैमरे ने साफ साफ रिकॉर्ड कर ली.

यह भी पढ़ें: ‘टैंक’ कहलाती थी Tata की ये कार, Toyota Innova ने खत्म कर दिया खेल, बिक्री घट कर रह गई थी केवल 190 यूनिट्स

सूत्रों के मुताबिक, बिना हेलमेट पहने स्कूटी चलाते हुए शख्स की तस्वीर सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई थी. चूंकि, उनकी पत्नी वाहन की मालिक थीं, इसलिए उसके फोन पर चालान की सूचना भेजी गई थी.

शख्स ने अपनी बेगुनाही साबित करने के लिए कहा कि स्कूटी पर बैठी महिला उसके दफ्तर की है और वह बस उसे लिफ्ट दे रहा था. बाद में, पत्नी ने अपने पति पर उसके तीन साल के बच्चे के साथ दुर्व्यवहार करने की शिकायत दर्ज कराई. पत्नी की शिकायत के आधार पर शख्स को आईपीसी की धारा 321 (स्वेच्छा से चोट पहुंचाना), 341 (गलत तरीके से रोकना) और 294 (अश्लील हरकतें) और किशोर न्याय कानून की धारा 75 (बच्चे पर हमला या उपेक्षा) के तहत हिरासत में ले लिया गया.

बाद में उस व्यक्ति को एक अदालत में पेश किया गया और उसकी जमानत याचिका खारिज होने के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

Tags: Auto News, Bike news, Kerala, Traffic rules

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *