The Vaccine War Trailer Out: द वैक्सीन वॉर से फिर तहलका मचाने को


The Vaccine War Trailer Out: बॉलीवुड के फेमस डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री एक बार फिर पर्दे पर धमाल मचाने के लिए तैयार हैं। दरअसल उनकी साल मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘द वैक्सीन वॉर’ जल्द ही रिलीज होने वाली है। रिलीज से पहले आज इसका ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है जिसके रिलीज होते ही फैंस में फिल्म के लिए जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है।

‘द वैक्सीन वॉर’ का ट्रेलर रिलीज (The Vaccine War Trailer Out)

‘द कश्मीर फाइल्स’ से पूरे भारत में तहलका मचाने वाले विवेक अग्निहोत्री एक और जबरदस्त फिल्म के साथ तैयार हैं। जहां ‘द कश्मीर फाइल्स’ कश्मीर में हिंदुओं पर हुए अत्याचार की कहानी को बयां कर रही थी वहीं ‘द वैक्सीन वॉर’ में कोविड के दौर को दिखाया गया है। बता दें कि ये फिल्म भारत की पहली बायो सांइस फिल्म है। इस फिल्म में भारत के वैज्ञानिकों का स्ट्रगल दिखाया गया है। मूल रूप से फिल्म कोरोना के दौर में विज्ञानिकों के स्ट्रगल को दर्शाती है।

कब होगी रिलीज ?

मल्टी स्टारर इस फिल्म में एक बार फिर जबरदस्त स्टार्स नजर आने वाले हैं। फिल्म में नाना पाटेकर, अनुपम खेर, पल्लवी जोशी, सप्तमी गौड़ा लीड रोल निभाते हुए नजर आएंगे। फिल्म कुल मिलाकर तीन भाषाओं में रिलीज की जाएगी जिसमें हिंदी, तमिल और तेलुगू शामिल है।पल्लवी जोशी के प्रोडक्शन और विवेक अग्निहोत्री के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म 28 सिंतबर को रिलीज की जाएगी।

विरोध झेल चुके हैं विवेक अग्निहोत्री

बता दें कि इससे पहले विवेक अग्निहोत्री की फिल्म द कश्मीर फाइल्स ने देश भर में जहां एक तरफ काफी तारीफें बटोरी थीं तो वहीं दूसरी तरफ फिल्म को काफी विरोध भी झेलना पड़ा था। देश के कई हिस्सों में फिल्म को लेकर लोगों में आक्रोश की स्थिति थी। हालांकि फिल्म रिलीज हुई और अपने बजट से कही ज्यादा कमाई भी की थी।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *