SWOTT ने Neckon 102 ब्लूटूथ नेकबैंड किया लॉन्च, मिलेगा शानदार गेमिंग एक्सपीरियंस


हाइलाइट्स

SWOTT ने Neckon 102 ब्लूटूथ नेकबैंड लॉन्च किर दिया है.
इस ब्लूटूथ नेकबैंड को सिलिकॉन से तैयार किया गया है.
नया नेकबैंड फुल चार्जिंग पर 40 घंटे तक चल सकता है.

नई दिल्ली. भारतीय स्मार्ट वियरेबल ब्रांड SWOTT ने Neckon 102 ब्लूटूथ नेकबैंड लॉन्च किर दिया है. इसके साथ ही कंपनी अपने ब्लूटूथ नेकबैंड सेगमेंट में विस्तार भी किया है. इस नए नेकबैंड को कंपनी ने सिल्वर और ब्लैक कलर में पेश किया है. इसे इस तरह से डिजाइन किया गया कि यह यूजर्स के कानों में पूरी तरह से फिट हो जाएं. नया ब्लूटूथ नेकबैंड 10 मिमी ड्राइवर और 45 मिलीसेकंड के लो लेटेंसी गेमिंग मोड के साथ आता है. यह एक शानदार एचडी स्टीरियो साउंड प्रदान करता है जो आपके गेमिंग एक्सपीरियंस को और भी बेहतर बनाता है.

इस ब्लूटूथ नेकबैंड को सिलिकॉन से तैयार किया गया है जो यूजर्स की स्किन को नुकसान नहीं पहुंचाता है. साथ ही यूजर्स इसे लंबे समय तक पहन सकते हैं. इसे नेकबैंड को आप वर्कआउट, जॉगिंग, रनिंग और स्पोर्ट्स सेशन के दौरान आराम से इस्तेमाल कर सकते हैं. नेकबैंड आपको म्यूजिक को आसानी से नेविगेट करने, कॉल करने औ उसे रिसीव करने में मदद करता है, जिससे आपको अपने स्मार्टफोन का उपयोग करने में कोई परेशानी ना हो.

लंबी बैटरी लाइफ
Neckon 102 में लंबी बैटरी लाइफ मिलती है, जो अतिरिक्त कंफर्ट और क्रिस्टल-क्लियर साउंड के साथ लंबे समय तक प्लेटाइम सुनिश्चित करती है. नया नेकबैंड 40 मिनट में फुल चार्ज हो जाता है और 40 घंटे तक चल सकता है.ब्लूटूथ नेकबैंड वॉयस-असिस्टेंट, गूगल असिस्टेंट और सिरी दोनों के साथ काम करता है.यूजर्स 2 सेकंड तक पावर बटन दबाकर वॉयस असिस्टेंट को एक्टिव कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें- SWOTT के AirLit006 ईयरबड्स लॉन्च, 999 रुपये में मिल रहा है टच कंट्रोल और डिजिटल डिस्प्ले

एर्गोनोमिक डिजाइन
एर्गोनोमिक डिजाइन और एक्टिव नॉइज कैंसिलेशन जैसी सुविधाओं के साथ, यह आपको एक यूनीक ऑडियो लिस्निंग एक्सपीरियंस प्रदान करता है. इसका डुअल पेयरिंग फीचर, मैग्नेटिक मेटल ईयरबड्स और पावर-एफिशिएंट 5.0 ब्लूटूथ फीचर्स के साथ आपको 2 अलग-अलग डिवाइसेज को एक साथ पेयर करने की सुविधा देता है.

नेकबैंड की कीमत
Neckon-102 ब्लूटूथ नेकबैंड को ग्राहक ई कॉमर्स साइट अमेजन और कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट से खरीद सकते हैं. कंपनी ने अपने नए नेकबैंड को 899 रुपये की कीमत पर पेश किया. यह सिल्वर और ब्लैक कलर में उपलब्ध हैं.

Tags: Tech news, Tech News in hindi, Technology



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *