Success Story : हाई स्कूल के हेड बॉय से हार्वर्ड के छात्र नेता तक, पटना के लड़के ने कैसे तय किया कामयाबी का सफर


हाइलाइट्स

शरद ने 2008 में एक एनजीओ की स्थापना की थी जिसने कई इनीशिएटिव लिए.
उन्हें एक बेहद शानदार वक्ता माना जाता है और यूथ के बीच उनकी खासी लोकप्रियता है.
शरद पहले भारतीय थे जिन्हें टफ्ट्स यूनिवर्सिटी के ग्रेजुएशन डे पर भाषण दिया था.

नई दिल्ली. अगर किसी चीज को दिल से चाहो और वो मिल जाए तो बेशक बहुत खुशी होती है. लेकिन जब आपको ऐसी चीज मिल जाए जिसके बारे में आप सपना देखते तो हैं लेकिन मन ही मन ये भी जानते हैं कि वहां पहुंचना शायद संभव नहीं होगा. ऐसा ही कुछ हुआ पटना के शरद विवेक सागर के साथ. शरद ने हार्वर्ड से मास्टर्स डिग्री हासिल की है. पिछले साल वह हार्वर्ड ग्रेजुएट स्कूल ऑफ एजुकेशन के अध्यक्ष चुने गए थे.

शरद इस पद पर आसीन होने वाले पहले भारतीय थे. उन्होंने इसके बाद अपने लिंक्डिन पर पोस्ट शेयर कर लिखा था, “हाई स्कूल के हेड बॉय से हार्वर्ड के प्रेसिडेंट तक, ऐसा सफर जिसकी मैंने कल्पना भी नहीं की थी. आज मैं हार्वर्ड ग्रेजुएट स्कूल ऑफ एजुकेशन की स्टूडेंट गवर्नमेंट का पहला भारतीय अध्यक्ष बन गया.”

ये भी पढ़ें- क्या वाकई UPI Lite से आप बिना इंटरनेट के कर सकेंगे पेमेंट, जानें NPCI ने क्या कहा?

यूथ आइकन हैं शरद
सागर एक सामाजिक उद्यमी, अच्छे वक्ता और काफी ज्यादा फॉलो किए जाने वाले यूथ आइकन हैं. इसके अलावा उन्होंनो ‘ग्लोबल फोबर्स 30 अंडर 30’, रॉकरफैलर फाउंडेशन की अगली शताब्दी के 100 इनोवेटर्स की सूची और क्वींस यंग लीडर्स सूची में भी जगह बनाई थी. उन्होंने बड़ौदा स्थित विवेकानंद मेमोरियल में एक भाषण दिया था जिसके बाद वहां खबरों में उन्हें 21वीं सदी का विवेकानंद कहा जाने लगा. उन्हें टफ्ट्स यूनिवर्सिटी में इंटरनेशनल रिलेशन में फुल स्कॉलरशिप पर बैचलर्स की डिग्री ली. वह यूनिवर्सिटी के इतिहास में ग्रेजुएशन डे पर भाषण देने वाले पहले भारतीय बने.

Dexterity Global Group की स्थापना
शरद ने ग्रेजुएशन के बाद कैंब्रिज यूनिवर्सिटी के एक साल के लीडिंग चेंज प्रोग्राम में हिस्सा लिया. उन्हें हार्वर्ड ग्रेजुएट स्कूल ऑफ एजुकेशन में मास्टर्स के लिए एचजीएसई ग्रांट और केसी महिंद्रा स्कॉलरशिप मिली. सागर Dexterity Global Group नामक एक संस्था के संस्थापक और सीईओ भी हैं. उन्होंने इसकी स्थापना 2008 में की थी. उनकी इस संस्था ने डेक्स कनेक्ट, डेक्स स्कूल, डेक्सटेरिटी टू कॉलेज व डेक्सटेरिटी क्लासरूम जैसे कई इनिशिएटिव शुरू किए. डेक्स स्कूल किशोरों को लीडरशिप और उद्यमिता के गुड़ सिखाता है. डेक्सटेरिटी एक करियर डेवलपमेंट प्रोग्राम है. इसके अलावा इसमें फेलोशिप भी मिलती है. यह कॉलेज के छात्रों के लिए है. डेक्सटेरिटी क्सासरूम छात्रों, अध्यापकों और अभिभावकों को नए जमाने के स्किल सिखाता है.



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *