Success Story: मेहनत के दम पर किसान का बेटा बना अधिकारी, जानिए संघर्ष की पूरी कहानी


हाइलाइट्स

बेहद कम सुविधाओं के बावजूद जितेंद्र वर्मा ने लोक सेवा आयोग की परीक्षा पास कर ली है.
जितेन्द्र वर्मा के जीवन की कहानी लाखों लोगों के लिए प्रेरणा बन गई है.
अब जितेन्द्र उत्तर प्रदेश के सचिवालय में समीक्षा अधिकारी के पद पर काम करेंगे.

नई दिल्ली. भारत की एक बड़ी आबादी आजीविका के लिए खेती पर निर्भर करती है. वहीं इससे उन्हें कुछ खास आमदनी भी नहीं होती है. देश के करोड़ों परिवार खेती के जरिए होने वाली मामूली इनकम के जरिए ही गुजारा करते हैं. हालांकि, आर्थिक रूप से कमजोर होने के बावजूद किसान परिवारों के बच्चे अक्सर अपनी मेहनत के दम पर बड़ा मुकाम हासिल कर लेते हैं. आपने सफलता की ऐसी कई कहानियां सुनी होंगी.

ऐसी ही एक मिसाल कायम की है उत्तर प्रदेश के बस्ती जनपद के गौर विकासखंड के बेलवरिया जंगल गांव के निवासी राम प्रकाश वर्मा के बेटे जितेंद्र वर्मा ने. उन्होंने बेहद कम सुविधाओं के बावजूद कड़ी मेहनत के दम पर उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की परीक्षा पास कर ली है. आइए जानते हैं उनके संघर्ष की पूरी कहानी.

ये भी पढ़ें- Rakesh Jhunjhunwala को पद्मश्री, किस कंपनी में पैसा लगाकर बने थे बाजार के बिग बुल, कैसा था उनका सफर

किसान के बेटे ने बढ़ाया सम्मान
कहते हैं कि आपके इरादे मजबूत और संकल्प दृढ़ हो तो सफलता आपके कदम चूमती है. उत्तर प्रदेश के एक किसान के बेटे जितेन्द्र वर्मा ने इस बात को सही साबित कर दिया है. उनके जीवन की कहानी लाखों लोगों के लिए प्रेरणा बन गई है. कड़े संघर्ष से जूझते हुए जितेन्द्र ने अपनी पढ़ाई को जारी रखा और उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की परीक्षा पास करके अब वह उत्तर प्रदेश के सचिवालय में समीक्षा अधिकारी के पद पर काम करेंगे. इससे किसान पिता का सम्मान बढ़ गया है.

जितेंद्र ने कैसे जारी रखी पढ़ाई?
लोक सेवा आयोग की परीक्षा पास करने के बाद जब जितेंद्र वर्मा से उनके अब तक के सफ़र के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि हाई स्कूल की परीक्षा उन्होंने आदर्श जनता इंटर कॉलेज हलुआ बाजार से प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण की थी. इसके बाद इंटरमीडिएट उन्होंने जनता इंटर कॉलेज बभनान गोण्डा से पूरा किया. स्नातक के लिए वे साकेत महाविद्यालय अयोध्या चले गए और परास्नातक करने के बाद वे बस्ती में रहकर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने लगे. आखिरकार उनकी मेहनत रंग लाई और अब अधिकारी बनकर राजकीय सेवा में अपना योगदान देंगे.

Tags: Becoming a successful entrepreneur, Business news, Business news in hindi, Farmer, Success Story, Up govt



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *