Success story: जमी-जमाई जॉब छोड़ बेचने लगा गोली सोडा, अब लाखों में है कमाई

[ad_1]

हाइलाइट्स

आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और कर्नाटक में गोली सोडा बहुत फेमस है.
रघुनाथ ने तेलंगाना के करीमनगर में गोली सोडा की फैक्‍टरी लगाई.
आज रघुनाथ 100 लोगों को रोजगार दे रहे हैं.

Success Story: जब इंसान अपने जीवन में कुछ करने की ठान लेता है तो कोई भी बाधा उसका रास्‍ता नहीं रोक सकती. दृढ़ निश्‍चय के आगे हर परेशानी घुटने टेक देती है. बहुत से लोगों ने ऐसे ही अपने सपनों को पूरा किया है. ऐसे ही लोगों में तेलंगाना के तुला रघुनाथ (Tula Raghunath) का नाम भी शामिल हैं. रघुनाथ ने जब अपनी अच्‍छी-भली नौकरी छोड़कर गोली सोडा बेचने का बिजनेस (Goli Soda Business) शुरू करने का विचार लोगों के साथ सांझा किया तो हर एक ने उन्‍हें ऐसा न करने की सलाह ही दी. लेकिन, रघुनाथ ने उनकी राय पर कान न धरकर अपने सपनों को पूरा करने पर डटे रहे और आज वे एक सफल उद्यमी हैं. महीने में लाखों रुपये तो कमाते ही हैं साथ ही 100 लोगों को रोजगार कभी उपलब्‍ध करा रहे हैं.

आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और कर्नाटक में गोली सोडा बहुत फेमस है. उत्‍तर भारत कई जगह इसे बंटे की बोतल भी कहा जाता है. यह एक तरह की रिफ्रेशिंग ड्रिंक है. रघुनाथ इस ड्रिंक के कई फ्लेवर बनाते हैं. आज उनका ब्रांड ‘मस्‍ती गोली सोडा’ काफी प्रसिद्ध है और लगातार उनका बिजनेस बढ़ रहा है. रघुनाथ ने बचपन में खूब गोली सोडा पीया था. नौकरी करते हुए उन्‍होंने देखा की अब यह धीरे-धीरे लुप्‍त हो रहा है. वे जिस जगह नौकरी करते थे, वहां तो गोली सोडा मिलता ही नहीं था. इसी को देखते हुए उन्‍होंने तेलंगाना के करीमनगर में ही गोली सोडा की फैक्‍टरी लगाने की सोची.

ये भी पढ़ें- बंदे ने बना दी Apple, Google जैसी हैसियत वाली कंपनी, स्टीव जॉब्स जैसा है स्टाइल, दुनिया कर रही सलाम

शादी न होने का था खतरा
रघुनाथ ने जिस समय नौकरी छोड़कर गोली सोडा का बिजनेस शुरू करने की सोची, उस समय वे अवविवाहित थे. रघुनाथ का कहना था कि उन्‍हें इस बात का भी खतरा था कि अगर उनका बिजनेस नहीं चला और उनके पास कोई नौकरी भी नहीं होगी, तो कोई लड़की उनसे शादी नहीं करेगी. लेकिन, रघुनाथ को विश्‍वास था कि उनका बिजनेस जरूर सफल होगा.

परिवार वालों ने किया विरोध
जब रघुनाथ ने नौकरी छोड़कर बिजनेस करने के बारे में परिवार वालों को बताया तो उन्‍होंने उनके इस फैसले का जमकर विरोध किया्. परिवार वालों का कहना था कि अच्‍छी-भली नौकरी को ठोकर मारकर वे बहुत गलत कर रहे हैं.

घर गिरवी रख किया पैसे का जुगाड़
रघुनाथ ने साल 2020 में 30 लाख रुपये लगाकर गोली सोडा बनाने का काम शुरू किया था. लेकिन, उनको इस रकम का इंतजाम करने के लिए काफी पापड़ बेलने पड़े. उनका कहना है कि उन्‍हें कई सोर्स से यह राशि जुटानी पड़ी. यहां तक की उन्‍हें अपना घर भी गिरवी रखना पड़ा था.

अब लाखों रुपये कमाई
रघुनाथ का बिजनेस तीन साल में ही गति पकड़ गया है. अब वे महीने के लाखों रुपये कमाते हैं. उनकी फैक्‍टरी से करीब 100 लोग जुड़े हुए हैं. इस तरह कभी खुद नौकरी करने वाले रघुनाथ अब 100 लोगों को रोजगार उपलब्‍ध करा रहे हैं.

बहुत पुराना है गोली सोडा
यह देशी रिफ्रेशिंग ड्रिंक है. यह करीब सौ साल से बनाया जा रहा है. इसे देश भर में अलग-अलग नामों से जाना जाता है. दक्षिण भारत में यह गोली सोडा के नाम से मशहूर है. इसे बंटे की बोतल, कलर सोडा और सोडा भी कहा जाता है. यह कई फ्लेवर में मिलता है.

Tags: Business, Business news in hindi, Startup Idea, Success Story, Successful business leaders

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *