Stock Market Closing: बजट से पहले शेयर बाजार में लौटी रौनक, सेंसक्स-निफ्टी मामूली बढ़त के साथ बंद


Stock Market Closing: बजट से पहले शेयर बाजार में लौटी रौनक, सेंसक्स-निफ्टी मामूली बढ़त के साथ बंद

नई दिल्ली:

Stock Market Closing: आज यानी 31 जनवरी को भारतीय शेयर बाजार (Share Market)  हरे निशान पर बंद हुआ.  बजट से ठीक एक दिन पहले शेयर बाजार संभलता नजर आया है. लगातार हो रही गिरावट के बीच आज शेयर बाजार में रौनक वापस लौट आई है. मंगलवार को शेयर बाजार के दोनों  बेंचमार्क इंडेक्स भारी उतार-चढ़ाव के बीच बढ़त के साथ बंद हुए. आज 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख बेंचमार्क इंडेक्स बीएसई सेंसेक्स (Sensex) 49.49 अंक (0.083%) की तेजी के साथ 59,549.90 पर कारोबार का अंत किया. वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज यानी एनएसई (NSE) का निफ्टी (Nifty) 33.35 अंक (0.19%) की उछाल के साथ 17,682.30 पर बंद हुआ.

यह भी पढ़ें

एनएसई (NSE) पर एमएंडएम, एसबीआई, अल्ट्राटेक सीमेंट, पावर ग्रिड कॉर्प और अडानी एंटरप्राइजेज टॉप गेनर शेयरों में शामिल रहे. वहीं, बजाज फाइनेंस, टीसीएस, टेक महिंद्रा, ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज और सन फार्मा आज के टॉप लूजर शेयरों में शामिल रहे. इन कंपनियों को शेयरों ने आज अपने निवेशकों को भारी नुकसान कराया है.

अगर सेक्टोरल आधार पर बात करें तो आईटी, फार्मा और ऑयल एंड गैस इंडेक्स को छोड़कर बाकी सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान में कारोबार का अंत किया. आज PSU बैंक और मेटल इंडेक्स में शानदार तेजी दर्ज हुई है. अब शेयर बाजार के निवेशकों की निगाहें बजट के ऊपर टिकी हैं, जिसे कल यानी 1 फरवरी को पेश किया जाएगा. आज बीएसई मिडकैप इंडेक्स 1.6 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स 2.3 फीसदी चढ़ा है.

एक्सचेंज के अस्थाई आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) ने सोमवार को शुद्ध रूप से 6,792.0 करोड़ रुपये के शेयर बेचे हैं.

Featured Video Of The Day

उत्तराखंड में भारी बर्फबारी के कारण राजमार्ग बंद



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *