<p><strong>Shraddha Murder Case:</strong> श्रद्धा हत्याकांड मामले में आरोपी आफताब का नार्को टेस्ट (Narco Test) 1 दिसंबर को होगा. इससे पहले नार्को टेस्ट 5 दिसंबर को करने की डेट फाइनल की गई थी, लेकिन पुलिस की अपील के बाद इसे पहले ही करने का फैसला किया गया है. पुलिस को अब तक इस मामले में कई सबूत हाथ लग चुके हैं. आफताब के बाथरूम और किचन से भी कई अहम सुराग खंगाले गए थे. आफताब लगातार पूछताछ के दौरान पुलिस को गुमराह कर रहा है. </p>
Source link
