Sonet Aurochs Edition हुआ लॉन्च, पूरी तरह से बदल गया लुक, फीचर्स भी शानदार, जानें अब क्या होगी कीमत


हाइलाइट्स

कार की कीमत 11.85 लाख रुपये से शुरू है.
कार में 1.0 लीटर पेट्रोल और 1.5 लीटर डीजल इंजन दिया गया है.
कार में रिमोट इंजन स्टार्ट फीचर भी जोड़ा गया है.

नई दिल्ली. Kia Sonet के स्पेशल Aurochs Edition जिसकी चर्चा लंबे समय से की जा रही थी उसे आखिर लॉन्च कर दिया गया. कार को HTX प्लेटफॉर्म पर ही तैयार किया गया है. कार के इस एडिशन को खास बनाने के लिए कंपनी ने न केवल इसके लुक को पूरी तरह से बदला है बल्कि इसके फीचर्स भी खास दिए गए हैं. कार के फ्रंट ग्रिल से लेकर अलॉय तक सभी कुछ पूरी तरह से नए हैं. साथ ही कार में ओरॉक्स की बैजिंग भी दी गई है.

कार को डिफरेंट करने के लिए टेंजेरीन एक्सेंट के साथ फ्रंट ग्रिल, बंपर और डोर सिल्स दिए हैं. वहीं डायमंड कट के 16 इंच के अलॉय व्हील, डीआरएल के साथ एलईडी हैडलैंप, एलईडी टेललाइट भी दी गई हैं. कार की कीमत 11.85 लाख रुपये एक्स शोरूम से शुरू है.

ये भी पढ़ेंः Top Selling ही नहीं बेस्ट माइलेज कार भी हैं ये, 1 किलो CNG पर चलती हैं 35 KM, कीमत भी 10 लाख के अंदर

दमदार इंजन
सोनेट ओरॉक्स में 1.0 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 118 बीएचपी की पावर जनरेट करता है. वहीं डीजल वेरिएंट में 1.5 लीटर इंजन दिया गया है जो 114 बीएचपी की पावर जनरेट करता है. ट्रांसमिशन की बात की जाए तो ये 3 आप्‍शंस में ऑफर की जाती है जिसमें मैनुअल, 7 स्पीड डीसीटी और 6 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स शामिल है.

रिमोट से हो जाएगी स्टार्ट
ओरॉक्स में कंपनी ने एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कार प्ले कनेक्‍टिविटी वाला 8 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया है. कार की खासियत इसका रिमोट इंजन स्टार्ट फंक्‍शन है. इसी के साथ कार में हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, क्रूज कंट्रोल, क्लाइमेट कंट्रोल एसी जैसे फीचर्स भी ऑफर किए जा रहे हैं. वहीं रियर एसी वेंट्स, ट्रैक्‍शन कंट्रोल और 4 एयरबैग भी दिए गए हैं.

किस वेरिएंट की क्या कीमत

  • 1.0 IMT (P) – 11.85 लाख
  • 1.0 DCT (P) – 12.39 लाख
  • 1.5 IMT (D) – 12.65 लाख
  • 1.5 AT (D) – 13.45 लाख

Tags: Auto News, Car Bike News, Kia Motors India, Kia Sonet



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *