Smelly Shoes Home Remedy: अब जूतों की गंदी बदबू से न हों शर्मिंदा, इन टिप्‍स से मिलेगा छुटकारा


Home Remedies in Hindi: जूतों से गंध आना आम बात है। सबके नहीं, लेकिन ज्‍यादातर लोगों के जूतों में से गंदी स्‍मेल आती है। जिसे पास बैठा व्‍यक्ति तो बिल्कुल बर्दाश्त नहीं कर पाता। इसके चलते लोगों को कई बार दूसरों के सामने शर्मिंदा भी होना पड़ता है।

दरअसल, आपके पैर बहुत ज्‍यादा बार गीले होते हैं, जिससे जूतों और मोजों में नमी लगातार बनी रहती है। ऐसे में पसीना और बैक्‍टीरिया आपके जूतों में गंध पैदा कर देते हैं। अपने जूतों की गंध को रोकने और इन्‍हें महकाए रखने के लिए यहां दिए गए टिप्‍स का उपयोग किया जा सकता है।

जूते और इनसोल को धोएं

जूते से गंदी स्‍मेल आने की स्थिति में अपने जूतों और इनसोल को नियमित रूप से धोएं। जूतों से गंध हटाने के लिए इन्‍हें ठंडे पानी से धोना चाहिए।

जूतों को ठंडी जगह पर रखें
जिन लोगों के जूतों से बदबू आती है, उन्‍हें अपने जूते ठंडी और छायादार जगह पर रखने चाहिए। इससे बैक्‍टीरिया को पनपने का मौका नहीं मिल पाता और जूतों बदबूदार होने से बच जाते हैं।

पैरों पर डियोड्रेंट अप्‍लाई करें
ज्‍यादातर मामलों में जूतों में नमी पैरों में पसीने के कारण आती है। लेकिन अगर आपके पैर सूखे रहेंगे, तो बैक्‍टीरिया विकसित नहीं हो पाएंगे। ऐसे में अपने पैरों में डियोड्रेंट लगाएं। यह बैक्‍टीरिया को पनपने से रोकेगा।

पसीना सोखने वाले मोजे वियर करें
कॉटन के मोजे पसीना सोखने में सक्षम नहीं होते। इसलिए जूतों से आने वाली बदबू को रोकने के लिए पसीना सोखने वाले मोजे पहनना ही अच्‍छा विकल्‍प है। बाजार में ये मोजे आसानी से उपलब्‍ध हैं। इस तरह के मोजे पसीने को बहुत जल्‍दी सोख लेते हैं और बैक्‍टीरिया को विकसित होने से रोकते हैं।

वॉशेबल इनसोल का विकल्‍प चुनें
आप वॉशेबल इनसोल ट्राई कर सकते हैं। ये कॉटन टैरी कपड़े से बने होते हैं और इनका सोल रबर लेटेक्‍स का होता है। इन्‍हें फ्रेश बनाए रखने के लिए तीन से छह बार पहनने के बाद धो जरूर लें।

यहां बताए गए टिप्‍स न केवल आपके जूतों को हमेशा महकाए रखेंगे, बल्कि किसी प्रकार के संक्रमण का खतरा भी कम हो जाएगा।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *