Siwan News : सीवान में होमगार्ड जवान ने किया हाई वोल्टेज ड्रामा, जानिए इसके पीछे की क्या है वजह


रिपोर्ट: मृत्युंजय सिंह

सीवान: बिहार के सीवान में होमगार्ड के एक जवान ने जमकर हंगामा किया है. जवान ने शहर के गृह रक्षा वाहिनी के कार्यालय के मुख्य गेट पर हाई वोल्टेज ड्रामा किया है. इस दौरान जवान ने विभाग के कुछ कर्मियों पर गंभीर आरोप लगाया है.

जवान ने आरोप लगाया है कि पैसा लेकर दस्तावेज में उम्र कम किया जा रहा है. वहीं होमगार्ड जवान के हंगामा करने के दौरान मौके पर लोगों की भीड़ जुटी रही. होमगार्ड जवान का आरोप है कि उन्हें पोस्टिंग नहीं दी जा रही है. जबकि अन्य जवानों को चेकपोस्ट पर तैनात किया गया है. हंगामा करने वाला होमगार्ड जवान की पहचान विद्या लाल यादव के रूप में हुई है.

होमगार्ड जवान ने किया हंगामा
बताया जा रहा है कि विद्या लाल यादव होमगार्ड का जवान है जो कि अपने विभाग के कार्यालय पर पहुंचा हुआ था. जहां कुछ कर्मियों से उसकी बहस हो गई. मामला बढ़ता देख कर्मियों ने उसे धक्का देकर गेट से बाहर कर दिया. जिसके बाद होमगार्ड जवान ने हंगामा करना शुरू कर दिया. हंगामा को होता देख मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई.

होमगार्ड जवान ने आरोप लगाया है कि विभाग के कुछ कर्मी पैसा लेकर दस्तावेज में उम्र कम कर दे रहे हैं. जब पैसा नहीं दिया जा रहा है तो दस्तावेज के साथ छेड़छाड़ करने की धमकी दे रहे हैं. वहीं इस हंगामा को देख लोगों के बीच विभाग के रवैये को लेकर हाय-तौबा मची हुई है.

कागजातों में उम्र कम करने के लिए मांगा था पैसा
होमगार्ड जवान विद्या लाल यादव ने बताया कि विभाग के स्टॉफ उनसे कागजात में उम्र कम करने के लिए पैसे की मांग कर रहे थे. उन्होंने कहा था कि अगर उम्र कम हो जाएगी तो आप अधिक समय तक नौकरी कर सकेंगे. उन्होंने कुछ पैसा भी दिया, लेकिन अधिक पैसे की डिमांड की जा रही थी. जिसका उन्होंने विरोध किया. जिसके बाद मामला बहस के रूप में तब्दील हो गया और उन्हें कार्यालय से धक्का मार कर बाहर निकाल दिया गया.

विद्या लाल यादव ने आरोप लगाया कि यह खेल सालों से चल रहा है. दस्तावेजों के साथ छेड़छाड़ किया ज रहा है. होमगार्ड कार्यालय में बैठे अधिकतर कर्मी नौकरी का झांसा देकर उम्र कम करने को लेकर पैसा की उगाही कर रहे हैं. इस मामले में डीएम मुकुल कुमार गुप्ता ने बताया कि मामला संज्ञान में नहीं आया है. ऐसी बात सामने आते हीं मामले की जांच की जाएगी. जो भी दोषी होंगे ऊपर कार्रवाई की जाएगी.

Tags: Bihar News, Siwan news



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *