न्यासा देवगन सफ़ेद रंग का प्लाज़ो सूट पहनकर सिद्धिविनायक मंदिर में भगवान गणेश के दर्शन करने पहुंची थीं। इस दौरान पैपराजी भी वहां मौजूद थे, जिन्होंने स्टारकिड की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की। सोशल मीडिया पर तस्वीरें सामने आते ही लोगों ने न्यासा को ट्रोल करना शुरू कर दिया।
अभिनेत्री काजोल देवगन की बेटी न्यासा देवगन पिछले एक हफ्ते से सोशल मीडिया पर छायी हुई हैं। दरअसल, नए साल की पार्टी से स्टार किड की कुछ हॉट तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी, तभी से वह लगातार सुर्खियों में बनी हुई थीं। अब रविवार यानि 8 दिसंबर को न्यासा अपनी माँ काजोल के साथ मुंबई के सिद्धिविनायक मंदिर में भगवान गणेश के दर्शन करने पहुंची। इस दौरान की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आई हैं, जो काफी वायरल हो रही हैं। तस्वीरों के सामने आते ही एक तरफ लोग न्यासा की तारीफ कर रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ उन्हें जमकर ट्रोल किया जा रहा है।
न्यासा देवगन सफ़ेद रंग का प्लाज़ो सूट पहनकर सिद्धिविनायक मंदिर में भगवान गणेश के दर्शन करने पहुंची थीं। इस दौरान पैपराजी भी वहां मौजूद थे, जिन्होंने स्टारकिड की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की। सोशल मीडिया पर तस्वीरें सामने आते ही लोगों ने न्यासा को ट्रोल करना शुरू कर दिया।
दरअसल, नए साल के मौके पर स्टारकिड की हद से ज्यादा बोल्ड कपड़ों में तस्वीरें वायरल हुई थी। इसलिए उनके लेटेस्ट लुक को देखकर लोग भड़क गए। ट्रोलर्स ने तस्वीरों पर कमेंट करते हुए लिखा, ‘पिछले कुछ दिनों से बहुत खराब पब्लिसिटी हो रही थी, इसलिए कुछ पीआर स्टंट तो करना ही पड़ेगा इमेज सही करने के लिए।’
काजोल की बात करें तो उन्होंने फ्लोरल कुर्ता और पायजामा पहना हुआ था। खुले बालों, हल्के मेकअप और सनग्लासेस के साथ अभिनेत्री ने अपने लुक को कम्पलीट किया था। काजोल इस दौरान काफी खूबसूरत लग रही थीं।