Shraddha Murder Case: आफताब का 28 नवंबर को होगा नार्को टेस्ट, जानिए मामले में अब तक क्या हुआ?


Mehrauli Murder Case: देश को हिला देने वाला जघन्य हत्याकांड श्रद्धा वालकर (Shraddha Murder Case) के मामले में हर दिन नए खुलासे हो रहे है. इस बीच श्रद्धा वालकर (Shraddha Murder) की हत्या के आरोपी आफताब (Aaftab) का नार्को टेस्ट (Narco Test) 28 नवंबर को होने की संभावना है. दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने पहले बताया था कि श्रद्धा के शव का डीएनए टेस्ट (DNA Test) की रिपोर्ट पुलिस को अब तक नहीं मिली है. इससे पहले शुक्रवार (25 नवंबर) को दिल्ली पुलिस ने कहा था कि आरोपी आफताब का पॉलीग्राफ टेस्ट (Polygraph Test) नहीं कराया जा सका है.

दिल्ली पुलिस के स्पेशल सीपी (Law and Order) सागर प्रीत हुड्डा ने कहा, “आरोपी आफताब का पॉलीग्राफ टेस्ट आज (25 नवंबर) नहीं हो सका.” दरअसल, दिल्ली पुलिस श्रद्धा वाकर हत्या मामले की जांच कर रही है. इस हत्याकांड में श्रद्धा के लिव इन पार्टनर आफताब ने उसकी गला दबाकर हत्या कर दी थी. उसके बाद शरीर को 35 टुकड़ों में काटकर राष्ट्रीय राजधानी के छतरपुर इलाके में फेंक दिया था.

आफताब के फ्लैट की रसोई में खून के धब्बे पाए गए

दिल्ली पुलिस ने 16 नवंबर को श्रद्धा वालकर के पिता विकास वालकर का डीएनए सैंपल लिया है, ताकि फेंके गए बॉडी पार्ट्स और ब्लड सैंपल का मिलान किया जा सके. वहीं, दिल्ली पुलिस ने इस बात की भी पुष्टि की है कि जांच के दौरान दिल्ली के छतरपुर में आरोपी आफताब पूनावाला के फ्लैट की रसोई में खून के धब्बे पाए गए थे. खून किसका था. इसका पता लगाने के लिए खून के नमूने जांच के लिए भेजे गए है.

News Reels

पुलिस ने 6 महीने पुराने ब्लाइंड मर्डर केस को सुलझाया

बता दें कि दिल्ली पुलिस ने श्रद्धा के पिता विकास वालकर की शिकायत पर 6 महीने पुराने ब्लाइंड मर्डर केस को सुलझाया और आफताब को गिरफ्तार किया. दरअसल, आफताब और श्रद्धा एक डेटिंग साइट पर मिले थे और बाद में छतरपुर में किराए के मकान में साथ रहने लगे. दिल्ली पुलिस की पूछताछ में खुलासा हुआ कि आफताब ने 18 मई को श्रद्धा की हत्या की और बाद में उसके शव को ठिकाने लगाने की प्लान बनाने लगा. 

जून में पुलिस को मिला था कटा हुआ सिर

आरोपी आफताब (Aaftab) ने पुलिस को बताया कि उसने मानव शरीर रचना के बारे में पढ़ा था ताकि शरीर को काटने में मदद मिल सके. वहीं, पुलिस (Police) ने बताया कि आफताब ने शॉपिंग मोड गूगल (Shopping Mode Google) में सर्च करने के बाद कुछ केमिकल से फर्श से खून के धब्बों को साफ किया और दाग लगे कपड़ों को नष्ट कर दिया. सूत्रों के अनुसार, पूर्वी दिल्ली पुलिस (Delhi Police) को इस साल जून में दिल्ली के पांडव नगर थाने के त्रिलोकपुरी इलाके में एक इंसान का कटा हुआ सिर और हाथ मिला था. ये श्रद्धा की हत्या (18 मई) के तकरीबन एक महीने बाद मिला था. पूर्वी दिल्ली में पाए गए शरीर के अंगों को डीएनए टेस्ट के लिए भेजा गया था. दिल्ली पुलिस के बयान के अनुसार, फोरेंसिक रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें: Exclusive: ‘श्रद्धा ने चिट्ठी में जैसी आशंका जताई, वैसा ही हुआ’, पिता ने की CBI जांच की मांग, बोले- आफताब करता था ब्लैकमेल



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *