
Shivkumar Sharma’s funeral
Shivkumar Sharma’s funeral: संतूर वादक पंडित शिवकुमार शर्मा का मंगलवार को निधन हो गया था, 11 मई को पूरे राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। उससे पहले अंतिम दर्शन के लिए बॉलीवुड मेगास्टार अमिताभ बच्चन और उनकी पत्नी जया बच्चन समेत कई सितारे शिवकुमार शर्मा के जुहू स्थित आवास पर पहुंचे। संतूर को विश्वभर में पहचान दिलाने वाले संगीतकार पंडित शिव कुमार शर्मा का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो हुआ था। शर्मा 84 वर्ष के थे। वह भारत के जानेमाने शास्त्रीय संगीतकारों में से एक थे जिन्होंने फिल्मों में भी संगीत दिया था। 11 मई यानी बुधवार को अंतिम दर्शन के लिए पंडित शिवकुमार शर्मा का पार्थिव शरीर रखा गया। अंतिम दर्शन के लिए अमिताभ बच्चन, जया बच्चन, जावेद अख्तर, शबाना आजमी, रूप कुमार राठौड़, ललित पंडित और हरिहरन पहुंचे।
Shivkumar Sharma’s funeral
Shivkumar Sharma’s funeral
Shivkumar Sharma’s funeral
Shivkumar Sharma’s funeral
Shivkumar Sharma’s funeral
Shivkumar Sharma’s funeral
Shivkumar Sharma’s funeral
Shivkumar Sharma’s funeral
शर्मा के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत अन्य लोगों ने श्रद्धांजलि दी। पीएम मोदी ने कहा, “पंडित शिवकुमार शर्मा जी के निधन से हमारे सांस्कृतिक जगत की क्षति हुई है। उन्होंने वैश्विक स्तर पर संतूर को लोकप्रिय बनाया। उनका संगीत आने वाली पीढ़ियों को प्रोत्साहित करता रहेगा। उनके साथ हुई बातचीत मुझे याद है। उनके परिजनों और प्रशंसकों के प्रति मेरी संवेदनाएं। ओम शांति।”
पंडित शिवकुमार शर्मा का अंतिम संस्कार बुधवार को जुहू हवाई अड्डे के पास विले पार्ले हिंदू श्मशान घाट में किया जाएगा। पंडित शिवकुमार शर्मा और हरिप्रसाद चौरसिया ने अमिताभ और जया की फिल्म सिलसिला को संगीत दिया।