अनुज श्रीवास्तव | नवभारतटाइम्स.कॉम | Updated: Nov 5, 2022, 7:15 AM
कहते हैं पाकिस्तानी टीम कभी हारती नहीं या तो वो मैच जीतती है या फिर मैच फिक्स होता है। उनके हिसाब से सामने वाली टीम तो मैदान में अचार सुखाने आई होती है। और अगर वो जीत गई है तो ज़रूर इसमें कोई अंतर्राष्ट्रीय साज़िश होगी…