Sania Mirza से तलाक की खबरों के बीच Shoaib Malik ने तोड़ी चुप्पी, बोले- ताल्लुकात अच्छे नहीं है


Shoaib Malik On Divorce Rumours: भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा और पाकिस्तान के स्टार क्रिकेट शोएब मलिक को लेकर इन दिनों तलाक या अलग होने की खबरें काफी तेज़ हैं. कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि दोनों जल्द ही एक दूसरे से अलग हो सकते हैं. सानिया मिर्जा और शोएब मलिक ने 2013 में शादी की थी. वहीं करीब पिछले साल से कयास लगाए जा रहे हैं दोनों तलाक लेकर एक दूसरे का साथ छोड़ सकते हैं. अब इन खबरों के बीच शोएब मलिक ने चुप्पी तोड़ी. 

तलाक की खबरों के बीच बोले शोएब मलिक

जियो न्यूज़ के शो ‘स्कोर’ में इस बारे में शोएब मलिक से पूछे जाने पर उन्होंने कहा, “खबरें चल रही हैं, ताल्लुकात अच्छे नहीं हैं. इस पर कुछ नहीं. ईद पर मैं कहना चाहूंगा कि अगर हम साथ होते तो यह बहुत अच्छा होता. लेकिन आईपीएल में उनकी कुछ कमिटमेंट हैं. वह आईपीएल में शो कर रही है. इसलिए हम साथ नहीं हैं. हम हमेशा की तरह प्यार साझा करते हैं. मैं उन्हें बहुत मिस करता हूं, मैं यही कहे सकता हूं. कमिटमेंट्स हैं. लेकिन ईद एक ऐसा दिन है जब आप उन लोगों को याद करते हैं जो आपके करीब हैं.”

दोनों की तरफ से ऐसा कोई बयान जारी नहीं किया गया

मलिक ने आगे कहा, “दोनों ऐसी अफवाहों पर ध्यान नहीं देते हैं. इस तरह से न तो मैंने कोई बयान जारी किया और न ही उन्होंने ऐसा किया.” मलिक के इस बयान के बाद ये साफ हो गया है कि फिलहाल दोनों के बीच तलाक या अलग होने को लेकर कोई बात नहीं चल रही है. 

गौरतलब है कि सानिया मिर्जा अपने टेनिस करियर को अलविदा कहे चुकी हैं. उन्होंने अपना आखिरी प्रोफेशनल टेनिस मैच इस साल फरवरी में डब्ल्यूटीए (वूमेंस टेनिस एसोसिएशन) दुबई ड्यूटी फ्री चैंपियनशिप में खेला था. 

 

ये भी पढ़ें…

Sachin Tendulkar: मास्टर ब्लास्टर के बर्थडे पर इरफान पठान ने शेयर किया खास वीडियो, ऐसे तेंदुलकर की गेंद पर खा गए थे चकमा



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *