Russia-Ukraine War: रूस ने यूक्रेन पर तेज क‍िए हमले, दुश्‍मन ने मार ग‍िराईं 10 मिसाइलें और 23 ड्रोन, तेल ड‍िपो को नुकसान


हाइलाइट्स

प‍िछले अक्‍टूबर रूस ने से यूक्रेन पर दागीं सैकड़ों मिसाइलें,
बुनियादी ढांचे और बिजली सुविधाओं को ध्‍वस्‍त करने का बनाया है लक्ष्‍य.
हमलों में कुल 17 मिसाइलें और 31 ड्रोन का इस्तेमाल क‍िया गया था.

कीव. रूस-यूक्रेन (Russia-Ukraine War) के बीच एक साल से ज्‍यादा समय से युद्ध चल रहा है. अब दोनों देशों ने एक दूसरे पर हमले और तेज कर द‍िए हैं. रूस की ओर से यूक्रेन पर लगातार म‍िसाइल (Russian missile strike) दागी जा रही हैं. यूक्रेन की ओर से इसका करारा जवाब भी द‍िया जा रहा है. रूस की ओर से राजधानी कीव, निप्रो और पूर्वी क्षेत्रों के शहर पर बीती रात में 10 मिसाइलों और 20 से अधिक ड्रोन (Drone) से हमले क‍िए गए थे ज‍िनको यूक्रेन ने मार ग‍िराया गया है. इस बात की जानकारी खुद यूक्रेनी अधिकारियों ने शुक्रवार को दी है.

यूक्रेन के राष्ट्रपति व्‍लाद‍िमीर जेलेंस्की के कार्यालय की ओर से बयान द‍िया गया है क‍ि पूर्वोत्तर शहर खार्किव के बाहरी इलाके में आग लग गई थी. आग की लपट में एक तेल डिपो दो बार आ गया ज‍िसकी वजह से तेल उत्पादों को पंप‍िंग करने वाले उपकरण क्षतिग्रस्त हो गए. रूस ने इस महीने यूक्रेन पर मिसाइल और ड्रोन हमलों को तेज कर दिया है. रूस ने मुख्य रूप से यूक्रेन की रसद और बुनियादी सुविधाओं को न‍िशाना बनाते हुए हमले क‍िए हैं.

PHOTOS: दोस्त के घर से ‘दुश्मन’ को मारेगा रूस, यूक्रेन जंग के बीच जानें पुतिन का ‘परमाणु प्लान’

यूक्रेनी वायु सेना ने कहा कि उसने रात भर हमलों के दौरान कैस्पियन सागर से दागी गई 10 मिसाइलों, 23 ईरानी निर्मित शहीद ड्रोन और दो टोही ड्रोन को मार गिराया. यह भी कहा है क‍ि हमलों में कुल 17 मिसाइलें और 31 ड्रोन का इस्तेमाल क‍िया गया. ये हमले गुरुवार को रात्र‍ि 10 बजे (1900 GMT) से शुक्रवार सुबह 5 बजे तक जारी रहे. अधिकारियों ने कहा कि कई ड्रोन और मिसाइलों ने खार्किव और निप्रॉपेट्रोस क्षेत्रों को भी अपना निशाना बनाया है. फ‍िलहाल क‍िसी मौत की कोई जानकारी नहीं है.

निप्रॉपेट्रोस के क्षेत्रीय गवर्नर सेरही लिसाक ने टेलीग्राम मैसेजिंग ऐप पर कहा क‍ि यह एक बहुत ही मुश्‍क‍िल रात थी. दुश्मन ने इस क्षेत्र पर बड़े पैमाने पर मिसाइलों और ड्रोन के जर‍िये जोरदार हमले क‍िए. न‍िप्रो को इन सभी हमलों का सामना करना पड़ा है.

गवर्नर सेरही लिसाक ने कहा कि एक ट्रांसपोर्ट कंपनी और एक गैस स्टेशन सहित कई घरों, कारों और निजी कंपनियों को नुकसान पहुंचा है. गैस स्टेशन पर एक कर्मचारी घायल हो गया है. कीव में अधिकारियों ने कहा कि एक शॉपिंग मॉल की छत, एक घर और कई कारों को नुकसान पहुंचा है. खार्किव क्षेत्र के गवर्नर ने भी कई घरों और औद्योगिक सुविधाओं को नुकसान होने की सूचना दी है.

बताते चलें कि रूस ने 15 माह पहले यूक्रेन पर हमले की शुरुआत की थी. प‍िछले अक्‍टूबर माह से उसने यूक्रेन के खास बुनियादी ढांचे और बिजली सुविधाओं को ध्‍वस्‍त करने के ल‍िए अब तक सैकड़ों मिसाइल हमले किए हैं. सैन्य अधिकारियों का कहना है क‍ि यूक्रेन के जवाबी हमलों से ध्‍यान भटकाने के ल‍िए उसने अपनी म‍िसाइल अटैक की रणनीति में भी बदलाव क‍िया है.

Tags: Russia ukraine war, Ukraine war, Vladimir Putin, World news in hindi



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *