Royal Enfield करने जा रही बड़ा धमाका, एक साथ लॉन्च होंगी 2 बाइक्स, इस बार माइलेज पर भी फोकस

[ad_1]

हाइलाइट्स

बुलेट की नई जनरेशन को 2022 में स्पॉट किया गया था.
अब इसी साल इसको लॉन्च किया जाएगा.
इसी के साथ बॉबर सेगमेंट में भी कंपनी बाइक लॉन्च करेगी.

नई दिल्ली. क्रूजर बाइक के सेगमेंट में बादशाहत को कायम रखने के लिए रॉयल एनफील्ड लगातार मोटरसाइकिल्स में बदलाव कर रही है या बाइक्स लॉन्च कर रही है. इसी साल कंपनी ने सुपर मटिओर 650 को लॉन्च किया था और अब कंपनी दो और मोटरसाइकिल लॉन्च करने की तैयारी में है. इस बार कंपनी का ध्यान 350 सेगमेंट पर है और इसमें कंपनी अपनी फ्लैगशिप बुलेट 350 की नई जनरेशन बाजार में उतारने जा रही है. इसी के साथ एक बॉबर स्टाइल मोटरसाइकिल भी कंपनी लॉन्च करेगी.

ऐसे में यदि आप भी रॉयल एनफील्ड की नई बाइक खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो ये खबर आपके लिए है. ऐसे में आइये दोनों मोटरसाइकिलों के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस के बारे में जानें ताकि आपको मोटरसाइकिल पसंद करने में किसी भी तरह की प्रॉब्लम न हो.

ये भी पढ़ें- ‘तुरुप का इक्का’ निकली ये सस्ती बाइक, सबकी बजा दी बैंड, बनी स्टूडेंट्स से लेकर नौकरी करने वालों की पहली पसंद

New Generation Bullet
बुलेट की नई जनरेशन का लंबे समय से इंतजार लोगों को है. इसको 2022 में रोड टेस्टिंग के दौरान स्पॉट भी किया गया था. अब कंपनी इसे जल्द ही लॉन्च करने की भी तैयारी में है. मोटरसाइकिल के स्पेसिफिकेशंस की बात की जाए तो ये सिंगल सिलेंडर एयर-ऑयल कूल्ड इंजन के साथ आएगी. ये इंजन 349सीसी का होगा और 20.2 बीएचपी की पावर जनरेट करेगा. मोटरसाइकिल में 5 स्पीड गियर बॉक्स दिया जाएगा.

माइलेज पर ध्यान
इसी के साथ कंपनी इस बार अपनी नई मोटरसाइकिल के माइलेज को भी बढ़ाने पर ध्यान दे रही है. कंपनी का दावा है कि बेहतर पावर के साथ ही अब ग्राहक को एक अच्छे माइलेज का भरोसा भी मिलेगा. बात की जाए इसके फीचर्स की तो इसमें सिंगल चैन एबीएस सिस्टम, हैलोजन हेडलैंप-टेललैंप, स्पोक व्हील और फ्रंट व रियर डिस्क ब्रेक के साथ ऑफर किया जाएगा.

ये भी पढ़ें- ब्रेजा, वेन्यू और नेक्सॉन की बढ़ गई चिंता, किआ ला रही सस्ती धांसू कार, लॉन्च से पहले सामने आईं अद्भुत खूबियां

Shotgun 350 Bobber
रॉयल एनफील्ड बॉबर स्टाइल मोटरसाइकिल को भी जल्द ही लॉन्च करने जा रही है. इस मोटरसाइ‌किल का नाम होगा शॉटगन 350 बॉबर. इसमें कंपनी 346 सीसी का सिंगल सिलेंडर एयर कूल्ड इंजन इस्तेमाल करेगी. ये इंजन 20 बीएपी की पावर जनरेट करेगा. बुलेट की तरह ही इस मोटरसाइकिल में भी 5 स्पीड गियर बॉक्स दिया जा रहा है. मोटरसाइकिल का लुक इसकी यूएसपी होगी. और इसकी सीधी टक्कर ट्राइम्फ और स्क्रैम्बलर जैसी बाइक्स से होगी.

Tags: Auto News, Bullet 350, Car Bike News, Royal Enfield

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *