Rolls Royce ने बंद किया अपनी फेमस कार का प्रोडक्शन, किसी हीरोइन से कम नहीं लगती थी इसकी खूबसूरती


हाइलाइट्स

Rolls Royce Dawn को साल 2016 में लॉन्च किया गया था.
भारत में इसकी कीमत 6.25 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) थी.
यह कंपनी की कूपे डिजाइन की सेडान थी.

Rolls Royce Dawn: बाजार में किसी कार या बाइक के ज्यादा पुराना होने पर कंपनियां उन्हें बंद कर देती है. कंपनियां नए मॉडलों को लाने के लिए समय समय पर पुराने मॉडलों को हटाती रहती हैं. यह इसलिए भी किया जाता है कि मॉडर्न तकनीक से लैस वाहनों के लिए जगह बनाई जा सके. ऐसा कई फीचर्स और सुविधाओं के साथ आने वाली लग्जरी कारों के साथ भी होता है.

हाल ही में ब्रिटेन स्थित लग्जरी कार निर्माता रोल्स रॉयस ने अपनी सुपर लग्जरी कार Rolls Royce Dawn को बंद कर दिया है. कंपनी ने इस लग्जरी सेडान का उत्पादन बंद करने का ऐलान किया है. आपको बता दें कि लग्जरी सेगमेंट में रोल्स रॉयस की कारें दुनियाभर में काफी लोकप्रिय हैं. यह कार 2016 में लॉन्च होने के बाद 7 साल तक बाजार में रही. आइये जानते हैं कैसी थी Rolls Royce Dawn लग्जरी कार?

पॉवरफुल इंजन से है लैस
रोल्स रॉयस अपनी कारों में पॉवरफुल इंजन इस्तेमाल करने के लिए जानी जाती है. रोल्स रॉयस डॉन में भी कंपनी ने बेहद पॉवरफुल V12 इंजन का इस्तेमाल कर रही थी. यह इंजन 571hp की पॉवर जनरेट करता है. कंपनी इस इंजन का इस्तेमाल फैंटम, कलिनन और स्पेक्टर जैसे मॉडलों में भी कर रही है.

यह कंपनी की कूपे डिजाइन की सेडान है जो कनवर्टिबल रूफटॉप वेरिएंट के साथ भी पेश की गई थी. इस कार में शानदार लेदर फिनिश्ड इंटीरियर और टॉप क्वालिटी के मटेरियल का इस्तेमाल किया गया है. इसे सिंगल टोन और मैट पेंट के साथ डुअल टोन पेंट में भी उपलब्ध किया गया था.

शानदार लग्जरी फीचर्स
इस लग्जरी कार में सभी पैसेंजर्स के लिए मसाजर सीट, सीट वेंटिलेशन फीचर, कूल्ड ग्लोवबाॅक्स, एम्बिएंट लाइटिंग, 3डी सराउंड साउंड, एलसीडी डिस्प्ले जैसे फीचर्स दिए गए हैं. बस एक बटन दबाते ही यह कार ओपन रूफटॉप से एक कूपे सेडान में बदल जाती है. कंपनी इसे Rolls Royce Spectre से रेप्लस कर रही है.

Rolls Royce Dawn को साल 2016 में ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया गया था. भारत में इसकी कीमत 6.25 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) थी. रोल्स रॉयस फैंटम कूपे के बाद भारत में यह कंपनी को दूसरी कनवर्टिबल कार थी. आपको बता दें कि रोल्स रॉयस ने 2022 में दुनियाभर में 6,021 कारों की बिक्री की. कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली लग्जरी कारों में Cullinan, Ghost और Phantom हैं.

Tags: Auto News, Automobile, Cars, Rolls Royce



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *