RJD के MLC ने उठाए अपनी ही सरकार पर सवाल | Bihar Sharab Case



पटना: बिहार के छपरा में जहरीली शराब से कई लोगों की जान जा चुकी है. स्थानीय लोगों के अनुसार आंकड़ा कुछ और है जबकि सरकार अब तक 42 मौतों की पुष्टि कर रही है. इस पूरे मामले में मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर वित्त मंत्री विजय कुमार चौधरी (Vijay Kumar Choudhary) ने मानवाधिकार आयोग के बिहार आने पर सवाल उठाया. इसके साथ ही उन्होंने बीजेपी पर गंभीर आरोप भी लगाए. कहा कि बीजेपी शासित प्रदेश बिहार में शराब भिजवाते हैं. बीजेपी सरकार वाले राज्य माफिया को संरक्षण देते हैं.

विजय कुमार चौधरी ने कहा कि बिहार सरकार इस बात को समझ नहीं पा रही है कि मानवाधिकार आयोग के लोग किस मकसद से आ रहे हैं. शराब मामले में यहां आना उनके अधिकार क्षेत्र से बाहर है. मानवाधिकार आयोग का काम किस क्षेत्र में है जानना जरूरी है. शराब मामले में क्या पता लगाने आ रहे हैं समझ से परे है. छपरा शराब कांड से मानवाधिकार कैसे जुड़ता है? इससे पहले कई प्रदेशों में जहरीली शराब से मौत हुई है आजतक मानवाधिकार ने कोई संज्ञान नहीं लिया है.



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *