हाइलाइट्स
रियलमी पैड X की भारत में शुरुआती कीमत 17,999 रुपये रखी गई है, जो कि इसके 4जीबी+64जीबी स्टोरेज की है.
Oppo Pad एयर की शुरुआती कीमत 15,999 रुपये है, जो कि इसके 4जीबी+64GB मॉडल के लिए है.
Realme Pad X में 8340mAh की बैटरी है, और ओप्पो पैड एयर में 7100mAh की बैटरी है.
रियलमी Pad X Vs Oppo Pad Air: रियलमी ने पिछले हफ्ते भारत में रियलमी पैड X समेत कई प्रोडक्ट्स लॉन्च किए हैं. रियलमी पैड X में कई खूबियां दी गई हैं, और भारत में इसकी शुरुआती कीमत 17,999 रुपये रखी गई है, जो कि इसके 4जीबी+64जीबी स्टोरेज के लिए है. इस कीमत में कंपनी की सीधी टक्कर ओप्पो पैड एयर के साथ है, जिसकी शुरुआती कीमत 15,999 रुपये है, जो कि इसके 4जीबी+64GB मॉडल के लिए है. आइए जानते हैं दोनों के फीचर्स के बारे में और देखें ये एक दूसरे से किन मामलों में अलग और बेहतर हैं…
Display: ओप्पो पैड एयर में 225 PPI के साथ 10.36 इंच का 1200×2000 डिस्प्ले दिया गया है, जबकि हाल ही में लॉन्च हुए रियलमी पैड एक्स में 213 पीपीआई के साथ 10.95 इंच का 1200×2000 डिस्प्ले मिलता है.
Weight: Realme Pad X को दो वेरिएंट में लॉन्च किया गया है – Realme Pad X 5G मॉडल का वजन 506 ग्राम है जबकि वाई-फाई वेरिएंट का वजन 499 ग्राम है. वहीं दूसरी तरफ Oppo Pad Air का वजन 440 ग्राम है.
Processor: Oppo Pad Air में स्नैपड्रैगन 680 मिलता जबकि Realme Pad X को स्नैपड्रैगन 695 के साथ लॉन्च किया गया है.
(ये भी पढ़ें-धांसू Trick: Telegram के ज़रिए किसी भी फोटो का Background हटा सकते हैं आप, ये है तरीका)
Camera: कैमरे के तौर पर Realme Pad X में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल का वाइड एंगल फ्रंट कैमरा दिया गया है. वहीं Oppo Pad Air के रियर में 8 मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर तो वहीं फ्रंट में सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 5 मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर दिया है.
Battery: Realme Pad X में पावर के लिए इसमें 8340mAh की बैटरी मिलती है जिसके साथ 33W की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है. वहीं Oppo Pad Air में 18 वॉट फास्ट चार्ज सपोर्ट के साथ 7100mAh की बैटरी दी गई है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Oppo, Realme, Smartphone review, Tech news
FIRST PUBLISHED : August 03, 2022, 11:44 IST