Rajasthan: आसाराम के समर्थकों को ग्रामीणों ने पीटा, पुलिस के हवाले किया, जानें क्यों बरपा हंगामा


हाइलाइट्स

झुंझुनूं जिले के अलसीसर कस्बे की है घटना
पुलिस ने जब्त की आसाराम के समर्थकों की गाड़ी

कृष्ण शेखावत

झुंझुनूं. अपने ही आश्रम की नाबालिग लड़की के उत्पीड़न के मामले में जोधपुर सेंट्रल जेल में उम्रकैद की सजा काट रहे आसाराम के समर्थकों (Asaram’s supporters) की सोमवार को पिटाई कर दी गई. घटना राजस्थान के झुंझुनूं जिले के अलसीसर गांव में हुई. आसाराम समर्थक वहां उसका प्रचार कर रहे थे. इससे गुस्साए लोगों ने उनको पीट डाला. बाद में उनको पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस ने आसाराम के समर्थकों की बाद में आईडी देखकर उनको छोड़ दिया. लेकिन पुलिस ने उनकी गाड़ी जब्त कर ली.

जानकारी के अनुसार आसाराम के कुछ समर्थक सोमवार को अलसीसर गांव में उसका प्रचार प्रसार कर रहे थे. वे लोगों के घरों और दुकानों पर जाकर किताबें बेच रहे थे. इस दौरान एक युवक ने उन्हें ऐसा करने से टोक दिया. युवक ने कहा कि जो आदमी जेल में बैठा है उसका प्रचार प्रसार करना गलत है. इससे गुस्साए आसाराम के समर्थकों ने उस युवक की पिटाई कर दी. इससे वहां हंगामा हो गया.

पुलिस ने आईडी प्रूफ देखकर आसाराम समर्थकों को छोड़ा
इसकी जानकारी जब ग्रामीणों को लगी तो वे आग बबूला हो गए. ग्रामीण ने मौके पर पहुंचकर आसाराम के समर्थकों को पकड़ लिया. उन्होंने एकत्र होकर आसाराम के समर्थकों को पीटना शुरू कर दिया. ग्रामीणों ने उनकी जमकर धुनाई की. बाद में आसाराम समर्थकों को पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस आसाराम के समर्थकों को पकड़कर थाने ले गई. वहां उसने युवकों को आईडी प्रूफ दिखाने के बाद छोड़ दिया.

जबरन किताब लेने का दबाव बना रहे थे
पुलिस ने आसाराम के समर्थकों की गाड़ी जब्त कर ली है. उस गाड़ी में आसाराम से जुड़ी प्रचार सामग्री थी. ग्रामीणों का कहना था कि आरोपी ग्रामीणों पर जबरन किताब लेने का दबाव बना रहे थे. मारपीट के दौरान ग्रामीणों ने इस पूरी घटना का वीडियो बना लिया. अब वो वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. उल्लेखनीय है नाबालिग के उत्पीड़न के मामले में आसाराम को जीवन की अंतिम सांस तक जेल में रखने की सजा सुनाई गई है. आसाराम के समर्थक जब-तब जोधपुर में भी हंगामा करते हैं. कई बार पुलिस आसाराम के समर्थकों को जोधपुर सेंट्रल जेल के आसपास से भी खदेड़ चुकी है.

Tags: Asaram news, Crime News, Jhunjhunu news, Rajasthan news



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *