PM Narendra Modi in Mumbai: मुंबई में मोदी की सभा में हमले की साजिश थी? रिवॉल्वर सहित दो आरोपी गिरफ्तार


मुंबई: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) दो दिन पहले मुंबई के दौरे पर आए थे। इस दौरान उन्होंने बीकेसी मैदान पर एक सभा को संबोधित किया था। इसी रैली वाले मैदान से दो आरोपियों को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है जिसके पास से हथियार भी बरामद हुआ है। बता दें कि मुंबई के बीकेसी में मौजूद एमएमआरडीए ग्राउंड (MMRDA Ground) में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 19 जनवरी को रैली हुई थी। इसी परिसर से मुंबई पुलिस (Mumbai Police) ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिसके पास से घातक हथियार बरामद किया गया है। सभा के दौरान गस्त पर चल रही पुलिस टीम को आरोपी ग्राउंड के पास संदिग्ध अवस्था में नजर आये थे। जिसके बाद पुलिस ने इससे पूछताछ शुरू की। पुलिस ने सवाल-जवाब शुरू किया और इसकी तलाशी ली।

तब इस व्यक्ति के पास से स्मिथ एंड वैगन स्प्रिंगफील्ड की रिवाल्वर और उसके चार जिंदा कारतूस बरामद हुए। गिरफ्तार व्यक्ति के पास इस रिवाल्वर को अपने साथ रखने का लाइसेंस भी था। मौके की नजाकत को देखते हुए पुलिस ने इस व्यक्ति को तुरंत अपने हिरासत में लिया और रैली की जगह से दूर ले गए। मुंबई पुलिस द्वारा जारी किए गए आदेश का उल्लंघन करने के आरोप में बीकेसी पुलिस ने दो आरोपियों के खिलाफ धारा 37(1), मपोका 1951 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया है।

दोनों आरोपी कौन हैं ?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा के पास से गिरफ्तार दोनों आरोपियों में से एक कटराम कावड(39) के पास से रिवाल्वर और चार कारतूस बरामद हुए हैं। जो भिवंडी का रहने वाला है। कटराम होटल और ट्रांसपोर्ट क्षेत्र में काम करने वाला व्यक्ति है। जबकि दूसरा आरोपी रामेश्वर मिश्रा खुद को एनएसजी जवान बता रहा था। पुलिस को उसने एनएसजी में नायक पोस्ट पर तैनात होने की बात कही थी। वह पीएम मोदी के सभा स्थल पर आने के दस मिनट पहले वीआईपी इलाके में घुसने की कोशिश कर रहा था। इसी दौरान मुंबई पुलिस को उस पर शक हुआ और उससे कड़ी पूछताछ हुई। जिसके बाद मुंबई क्राइम ब्रांच के अधिकारियों ने उस पर कार्रवाई की और उसे सभास्थल से दूर लेकर गए। रामेश्वर मिश्रा के पास से 13 जनवरी को दिया गया एक बनावटी पहचान पत्र मिला है।

विपक्ष पर पीएम मोदी ने साधा था निशाना
बीकेसी ग्राउंड में अपनी सभा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जमकर महाविकास अघाड़ी सरकार पर निशाना साधा था। उन्होंने कहा था कि राज्य में फिलहाल डबल इंजन की सरकार है। जो विकास कार्यों पर अपनी पैनी नजर रखे हुए हैं और उनकी देखरेख में मुंबई और महाराष्ट्र तेजी से विकास के पथ पर अग्रसर है। हालांकि, यह डेवलपमेंट का यह काम कुछ समय के लिए मंद जरूर पड़ा था लेकिन जब से आप ने राज्य में डबल इंजन के सरकार लाएं हैं तब से यह काम वापस अपनी पटरी पर लौट चुका है।

पीएम मोदी ने इशारों-इशारों में जनता से इस बात की अपील भी कर दी थी कि वह दिल्ली से लेकर मुंबई तक हमारी सरकार का साथ दें। ताकि महाराष्ट्र और मुंबई का भी बहुमुखी विकास हो सके। अपने मुंबई दौरे के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुंबईकरों को मेट्रो फेस-2 की सौगात दी थी। जिसके तहत मेट्रो 2ए और मेट्रो 7 का उद्घाटन करते हुए उन्होंने मेट्रो में सफर भी किया था।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *