PM Modi Birthday 2022: नवरात्रि में नरेंद्र मोदी इस तरह 9 दिन तक रखते हैं ‘व्रत’


Shardiya Navratri 2022, Narendra Modi Birthday: हर साल अश्विन माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से 9 दिवसीय शारदीय नवरात्रि की शुरुआत हो जाती है. इस बार शारदीय नवरात्रि 26 सितंबर 2022 से 5 अक्टूबर 2022 (Shardiya Navratri start end date 2022) तक है. इस साल मां दुर्गा हाथ पर सवार होकर पधारेंगी. नौ दिन तक मां दुर्गा की नौ शक्तियों यानी की मां के नौ स्वरूपों की पूजा होती है. देवी को प्रसन्न करने के लिए नौ दिन तक व्रत-उपवास, अनुष्ठान, गरबा, भजन-कीर्तन किए जाते हैं. आपको बता दें कि भारत के प्रधानमंत्री भी चैत्र और शारदीय नवरात्रि में 9 दिन तक व्रत रखते हैं. 17 सिंतबर 2022 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन (PM Modi birthday 2022) है. इस मौके पर आइए जानते हैं नवरात्रि पर मोदी नौ दिनों तक कैसे रखते हैं व्रत-

नवरात्रि में पीएम मोदी ऐसे रखते 9 दिन का व्रत: (PM Narendra Modi Navratri fasting 9 Days)

  • जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चार दशक से नवरात्रि के पूरे 9 दिन तक व्रत रखते आ रहे हैं.
  • नवरात्रि के दिनों में पीएम रोजाना की तरह योग और व्यायाम करते हैं और फिर प्रत्येक दिन मां दुर्गा की विधिवत पूजा करते हैं. पीएम इस अवधि में पूरी तरह अन्न का त्याग कर देते हैं.
  • नौ दिन उपवास के दौरान पीएम सिर्फ नींबू पानी और दिन में सिर्फ एक बार फल ग्रहण करते हैं. व्यस्त दिनचर्जा के बावजूद नवरात्रि में 9 दिन तक पीएम व्रत का पूर्ण रूप से पालन करते हैं.
  • पीएम के अनुसार नवरात्रि के उपवास वह आत्मा शुद्धिकरण के लिए करते हैं. नरेंद्र मोदी ने अपने ब्लॉग में बताया था कि इस व्रत के प्रभाव से उन्हें शक्ति मिलती है. इतना ही नहीं नवरात्रि के दिनों में वह रात में भी शक्ति की आराधना करते हैं.

नवरात्रि के 9 दिन कौन से हैं?

26 सितम्बर 2022 – प्रतिपदा (मां शैलपुत्री)

27 सितम्बर 2022 – द्वितीया (मां ब्रह्मचारिणी)

28 सितम्बर 2022 – तृतीया (मां चंद्रघंटा)

29 सितम्बर 2022 – चतुर्थी (मां कुष्मांडा)

30 सितम्बर 2022 – पंचमी (मां स्कंदमाता)

01 अक्टूबर 2022 – षष्ठी (मां कात्यायनी)

02 अक्टूबर 2022 – सप्तमी (मां कालरात्रि)

03 अक्टूबर 2022 – महाअष्टमी (मां महागौरी)

04 अक्टूबर 2022 – महानवमी (मां सिद्धिदात्री)

नवरात्रि 2022 नवमी कब है?

शारदीय नवरात्रि में इस बार नवमी 4 अक्टूबर 2022 को है. इस दिन नवरात्रि व्रत का पारण किया जाएगा.

शारदीय नवरात्रि नवमी तिथि आरंभ – 03 अक्टूबर  2022, शाम 04:37

शारदीय नवरात्रि नवमी तिथि समाप्त – 04 अक्टूबर 2022, दोपहर 02:20

Navratri 2022 Mantra: शारदीय नवरात्रि पर जानें घटस्थापना का शुभ मुहूर्त और पूजा विधि, इन मंत्रों से मां दुर्गा को करें प्रसन्न

Karwa Chauth 2022 Date: करवा चौथ पर इस बार चांद कब निकलेगा ? जानें पूजा का मुहूर्त

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *