PM नरेंद्र मोदी : ट्विटर पर सबसे ज़्यादा फॉलो किए जाने वाले एक्टिव राजनेता – जानें टॉप 10 की लिस्ट

[ad_1]

PM नरेंद्र मोदी : ट्विटर पर सबसे ज़्यादा फॉलो किए जाने वाले एक्टिव राजनेता - जानें टॉप 10 की लिस्ट

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं, और किसी भी अन्य देश के राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री या किसी अन्य बड़े नेता को इतने लोग फॉलो नहीं करते, जितने भारतीय PM को करते हैं…

खास बातें

  • ट्विटर पर सबसे ज़्यादा फॉलोअर आज भी US के पूर्व राष्ट्रपति ओबामा के हैं
  • सबसे ज़्यादा फॉलो किए जाने वाले एकमात्र सक्रिय नेता PM मोदी हैं
  • टॉप 10 सूची में इन दो के अलावा दुनिया का कोई भी राजनेता नहीं है

नई दिल्ली:

पिछले एक-डेढ़ दशक में दुनियाभर में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मों की बाढ़ आई है, और एक के बाद एक कई माइक्रो-ब्लॉगिंग, नेटवर्किंग और फोटो-वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म दुनिया के सामने आते रहे हैं, और लोकप्रिय होते रहे हैं. ऐसा ही एक माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म है ट्विटर, जो हाल ही में काफी चर्चा और सुर्खियों में रहा, क्योंकि इसका मालिकाना हक बदला था, और ड्राइवर-लेस कार टेस्ला बनाकर दुनियाभर के बाज़ारों में छा जाने वाले उद्योगपति एलन मस्क ने इसे खरीद लिया था. इस बेहद लोकप्रिय प्लेटफॉर्म पर जानी-मानी हस्तियां अकाउंट बनाती हैं, और अपने मन की बात कम शब्दों में कह सकती हैं, और उनके चाहने वाले उन्हें फॉलो कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें

ट्विटर पर हर क्षेत्र के बड़े सितारों को उनके चाहने वाले फॉलो करते ही रहते हैं, जिनमें लोकप्रिय खिलाड़ी, गायक, परफॉर्मर और राजनेता भी शामिल रहते हैं. इस प्लेटफॉर्म पर सबसे ज़्यादा लोग अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा को पसंद करते रहे हैं, और आज भी वह पहली पसंद हैं. ट्विटर पर फॉलोअरों की तादाद के लिहाज़ से टॉप 10 लिस्ट को देखें, तो एक दिलचस्प जानकारी सामने आती है. इस लिस्ट के 10 नामों में एलन मस्क तो हैं ही, गायक-कलाकार भी हैं, खिलाड़ी भी हैं, लेकिन राजनेता सिर्फ दो हैं. जनवरी, 2023 में सबसे ज़्यादा ट्विटर फॉलोअर वाले टॉप 10 अकाउंट की लिस्ट की सबसे दिलचस्प बात यह है कि बराक ओबामा के बाद दूसरे राजनेता भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं. किसी भी अन्य देश के राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री या किसी अन्य बड़े नेता को इतने लोग फॉलो नहीं करते, जितने भारतीय PM को करते हैं.

आइए देखते हैं, इस सूची में कौन-कौन शामिल है. statista.com के मुताबिक, अमेरिका के राष्ट्रपति पद से उतरे हुए बराक ओबामा को लगभग छह साल हो चुके हैं, लेकिन आज भी उन्हें चाहने वाले सबसे ज़्यादा हैं. टॉप 10 सूची में शीर्ष पर मौजूद अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति को ट्विटर पर 13 करोड़ 35 लाख फॉलो करते हैं. इस सूची में दूसरे नंबर पर ट्विटर के नए मालिक एलन मस्क खुद मौजूद हैं, जिन्हें 12 करोड़ 71 लाख लोग फॉलो करते हैं.

सबसे ज़्यादा फॉलोअर वाले ट्विटर अकाउंट की लिस्ट में तीसरे पायदान पर जाने-माने कनाडाई पॉप सिंगर जस्टिन बीबर हैं, और उन्हें फॉलो करने वालों की संख्या 11 करोड़ 38 लाख है. चौथे स्थान पर अमेरिकी गायिका-गीतकार केटी पेरी मौजूद हैं, और उन्हें फॉलो करने वालों की तादाद 10 करोड़ 89 लाख है.

लिस्ट में पांचवें नंबर पर बारबाडोस मूल की अमेरिकी गयिका रिहाना हैं, जिन्हें 10 करोड़ 80 लाख से ज़्यादा लोग फॉलो करते हैं, और सूची में छठे स्थान पर दुनिया के सबसे लोकप्रिय फुटबॉलरों में शुमार होने वाले क्रिस्टियानो रोनाल्डो मौजूद हैं, जिन्हें 10 करोड़ 75 लाख से ज़्यादा चाहने वाले फॉलो करते हैं.

सूची में सातवें पायदान पर भी अमेरिका की ही गायिका-गीतकार टेलर स्विफ्ट मौजूद हैं, और उन्हें 9 करोड़ 24 लाख लोग फॉलो करते हैं, और लिस्ट में आठवें स्थान पर मौजूद हैं भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, जिन्हें 8 करोड़ 60 लाख से ज़्यादा लोग फॉलो करते हैं. लिस्ट में नौवें स्थान पर अमेरिकी गायिका-गीतकार लेडी गागा काबिज़ हैं, जिन्हें फॉलो करने वालों की तादाद 8 करोड़ 51 लाख है, और 10वें स्थान पर मौजूद है वीडियो प्लेटफॉर्म यूट्यूब (YouTube), जिसे दुनियाभर के 7 करोड़ 86 लाख लोग फॉलो करते हैं.

Statistic: Twitter accounts with the most followers worldwide as of January 2023 (in millions) | Statista

Find more statistics at Statista

Featured Video Of The Day

VIDEO: ‘पोस्ट डिनर वॉक’- नैनीताल में चहलकदमी करता दिखा तेंदुआ

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *