PKL 2022: दबंग दिल्ली ने गुजरात जॉयंट्स को बड़े अंतर से पीटा, नवीन कुमार ने प्रदीप नरवाल को पीछे छोड़ा


हाइलाइट्स

PKL 2022 के 11वें मुकाबले में दबंग दिल्ली ने गुजरात जायंट्स को बड़े अंतर से हरा दिया
दिल्ली ने सीजन की लगातार दूसरी जीत दर्ज की, इस सीजन के दोनों ही मैच बड़े अंतर से जीते
दो मैच खेलने के बाद गुजरात फिलहाल अपनी पहली जीत के इंतजार में है

नई दिल्ली. प्रो कबड्डी लीग (PKL 2022) के 11वें मुकाबले में दबंग दिल्ली ने गुजरात जायंट्स को बड़े अंतर से हराकर सीजन की लगातार दूसरी जीत दर्ज की है. दिल्ली ने इस सीजन के दोनों ही मैच बड़े अंतरों से जीते हैं. दिल्ली ने गुजरात के खिलाफ 53-33 के अंतर से जीत हासिल की है. दो मैच खेलने के बाद गुजरात फिलहाल अपनी पहली जीत के इंतजार में है. वहीं, लगातार दूसरी जीत के साथ दिल्ली ने एक बार फिर से अपने टाइटल को डिफेंड करने की रणनीति पर चल निकली है.

मुकाबले का पहले हाफ में दोनों टीमों ने संभलकर खेलने की कोशिश की, इस दौरान गुजरात ने मैच में 3 प्वाइंट की बढ़त हासिल कर ली थी और दिल्ली ऑल आउट होने के करीब पहुंच गई थी. लेकिन दिल्ली के नए खिलाड़ी मनजीत ने एक सुपर रेड करते हुए अपनी टीम को ऑल आउट होने से बचा लिया, साथ ही गुजरात की मुश्किल में डाल दिया. पहला हाफ समाप्त होने से एक मिनट पहले दिल्ली ने गुजरात को ऑल आउट कर दिया और 5 प्वाइंट की बढ़त हासिल कर ली.

गुजरात के लिए पहले हाफ की सबसे अच्छी बात यह रही कि उनके युवा रेडर एचएस राकेश ने इस सीजन का लगातार दूसरा सुपर टेन पूरा कर लिया. इसके अलावा गुजरात को अगले हाफ में मैच में बढ़त बनाने की रणनीति बनानी थी.

PKL 2022: यू मुंबा ने यूपी योद्धा को हराकर दर्ज की सीजन की पहली जीत, फ्लाॅप रहे स्टार रेडर प्रदीप नरवाल

बंगाल वॉरियर्स के दिग्गज रेडर्स ने मचाया धमाल, टीम को दिलाई एकतरफा जीत; तेलुगु टाइटंस का डिफेंस फ्लॉप

दिल्ली ने दूसरे हॉफ में गुजरात को नहीं दिया कोई मौका
पहले हाफ में आगे होने के बाद दिल्ली ने दूसरे हाफ में गुजरात को कोई मौका नहीं दिया. दिल्ली ने दूसरे हाफ में कुल 32 प्वाइंट हासिल किए और गुजरात के हिस्से में केवल 16 ही प्वाइंट आए. दिल्ली की ओर से नवीन कुमार ने सीजन का लगातार दूसरा सुपर 10 लगाया है और कुल 15 प्वाइंट्स हासिल किए. इस मामले में उन्होंने सबसे सफल रेडर प्रदीप नरवाल को भी पीछे छोड़ दिया है. दिल्ली के युवा रेडर मनजीत ने भी अपना सुपर टेन पूरा किया. वहीं कृष्ण कुमार ढुल ने सात टैकल प्वाइंट्स लिये.

Tags: Dabang Delhi, Gujrat, Pro Kabaddi League, Pro Kabaddi League News, Pro Kabaddi News, Sports news



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *