
तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के नए रेट जारी कर दिए हैं. (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:
Petrol-Diesel Price today : भारतीय तेल कंपनियों ने आज यानी 16 फरवरी, 2023 को पेट्रोल-डीजल के नए रेट जारी कर दिए हैं. हो गए हैं. इसके बाद से देश के महानगरों में पेट्रोल -डीजल के दाम स्थिर बने हुए हैं, लेकिन कुछ शहरों में कीमतों में उतार-चढ़ाव आया है. बता दें कि 21 मई 2022 को केंद्र की मोदी सरकार ने वाहन ईंधन (पेट्रोल-डीजल) पर एक्साइज ड्यूटी कम कर दी थी जिसके बाद तेल के दाम कम हो गए थे.
यह भी पढ़ें
महानगरों में पेट्रोल-डीजल के दाम
दिल्ली : पेट्रोल 96.72 रुपये, डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर.
मुंबई : पेट्रोल 106.31 रुपये, डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर
चेन्नई : पेट्रोल 102.63 रुपये, डीजल 94.24 रुपये
कोलकाता : पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर.
यहां मिल रहा सबसे महंगा पेट्रोल-डीजल
राजस्थान के गंगानगर और हनुमानगढ़ जिले में सबसे महंगा पेट्रोल और डीजल (Petrol Diesel Price) बिक रहा है. गंगानगर में पेट्रोल 113.48 रुपये प्रति लीटर तो डीजल 98.24 रुपये प्रति लीटर है. वहीं हनुमानगढ़ जिले में पेट्रोल 112.54 रुपये प्रति लीटर पहुंच और डीजल 97.39 रुपये लीटर के भाव बिक रहा है.
यहां मिल रहा सबसे सस्ता पेट्रोल-डीजल
पोर्ट ब्लेयर में सबसे सस्ता पेट्रोल-डीजल (Petrol Diesel Price Today) बिक रहा है. जहां पेट्रोल की कीमत 84.10 रुपये प्रति लीटर और डीजल का भाव 79.74 रुपये प्रति लीटर है.
अपने शहर में जानें पेट्रोल-डीजल का भाव
आप घर बैठे SMS के जरिए अपने शहर में पेट्रोल-डीज़ल का भाव जान सकते हैं. इंडियन ऑयल के कस्टमर अपने मोबाइल से RSP के साथ शहर का कोड डालकर 9224992249 पर मैसेज भेजेंगे. शहर कोड आपको इंडियन ऑयल (IOCL) की आधिकारिक वेबसाइट पर मिल जाएगा. मैसेज भेजने के बादआपको पेट्रोल और डीज़ल का ताजा भाव भेज दिया जाएगा. इसी प्रकार BPCL के ग्राहक अपने मोबाइल से RSP टाइप कर 9223112222 SMS भेज सकते हैं. HPCL के ग्राहक HPPrice लिखकर 9222201122 लिखकर SMS भेज सकते हैं.
यह भी पढ़ें :
Featured Video Of The Day
Top 5 steps to get a subtle makeup look