Pathaan को मिलेगी बंपर ओपनिंग, विवादों के बीच 35 करोड़ से खुल सकता है खाता


बजरंग दल ने दी थी थियेटर मालिकों को धमकी

बता दें कि पिछले दिनों बजरंग दल ने अहमदाबाद के एक थिएटर में तोड़-फोड़ की थी. साथ ही गुजरात में शाहरुख खान (Shahrukh Khan) और दीपिका  (Deepika) की फिल्म पठान को नहीं रिलीज करने की भी धमकी दी थी. इतना ही नहीं विश्व हिंदू परिषद ने भी सिनेमाघरों को चिट्ठी लिखकर पठान को अपने यहां रिलीज नहीं करने की भी धमकी दी थी.

गुजरात में सिनेमाघरों को मुहैया कराई जाएगी सिक्योरिटी

इस तरह के विवादों को देखते हुए गुजरात के Multiplex Association ने राज्य के सीएम भूपेंद्र भाई पटेल (Bhupendrabhai Patel) और गृहमंत्री हर्ष सांगवी को चिट्ठी लिखकर सिक्योरिटी की मांग की थी. जिसके बाद गुजरात सरकार ने पठान को रिलीज करने वाले थिएटर्स को पुलिस प्रोटेक्शन देने की बात कही है. इसके अलावा देश के गृहमंत्री अमित शाह ने भी इस फिल्म को रिलीज करने के लिए अपनी तरफ से सिक्योरिटी मुहैया कराने की बात कही है. गृहमंत्री अमित शाह ने गुजरात के सभी पुलिस स्टेशनों को लेटर लिखकर सिनेमाघरों को सिक्योरिटी मुहैया कराने की बात कही है.

पीएम मोदी ने फिल्मों को लेकर मंत्रियों को दी नसीहत

पीटीआई के अनुसार, पीएम मोदी ने अपने मंत्रियों को फिल्म पर बयान न देने की साफ-साफ नसीहत दी है. 12 दिसंबर से शाहरुख खान की फिल्म पठान के गाने बेशरम रंग को लेकर विवाद छिड़ा हुआ है. दरअसल, गाने में दीपिका पादुकोण की ‘बिकिनी’ के रंग को लेकर विवाद खड़ा हो गया और कई लोगों ने उसपर आपत्ति जताई और फिल्म को बैन करने की मांग करने लगे, तो कई कार्यकर्ता बाजारों में घूम-घूमकर फिल्म को बायकॉट की मांग करते हुए नजर आए.

मध्यप्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भी गाना ‘बेशर्म रंग’ पर आपत्ति जताई थी और इसे भगवा रंग का अपमान बताया था. जिसके बाद से बीजेपी पार्टी के कई नेता फिल्म के खिलाफ बयानबाजी कर रहे थे.

अब नरेंद्र मोदी ने अपने मंत्रियों से ये साफ तौर पर कह दिया है कि किसी भी तरह के विवादित बयान देनें से बचें. खासतौर पर किसी फिल्म के खिलाफ. पीटीआई के अनुसार, ये बात पीएम मोदी ने अपने मंत्रिमंडल के साथ एक मीटिंग के दौरान कही है.



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *