Palika Bazar: Delhi में भी है एक अमेरिकन Market, मिलती है 500 रुपए की चीज 200 रुपए में


शॉपिंग करने वालों के लिए दिल्ली बेस्‍ट प्‍लेस है। यूं तो दिल्ली में कई बाजार हैं, जो शॉपिंग के लिहाज से बहुत अच्‍छे और किफायती हैं। लेकिन दिल्ली के पालिका बाजार की बात ही कुछ और है। लाखों भारतीयों का यह पसंदीदा बाजार है। पहले तो यह एक अंडरग्राउंड मार्केट है, दूसरा यह मार्केट पूरा एयर कंडीशन है।
इसे अक्‍सर लोग अमेरिकन मार्केट के नाम से भी पुकारते हैं। यहां पर आप कई विदेशियों को खरीदारी करते देख सकते हैं। इस मार्केट में आपको जींस से लेकर साड़ी, फूटवेयर, ज्वेलरी तक सबकुछ मिलेगा। यहां के दुकानदार नया खरीदार देखकर चीजों के डबल दाम बताते हैं, लेकिन अगर आपकी बार्गेनिंग स्किल अच्‍छी है, तो आप 500 रूपए की चीज 200 रुपए में खरीद लेंगे।

कॉटन और सिल्‍क साड़ी का बेहतरीन स्‍टॉक –

पालिका बाजार को देखकर लोग इसकी तुलना महंगे मार्केट से करने लगते हें। लेकिन सच्‍चाई तब पता चलती है, जब आप यहां शॉपिंग करने जाती हैं। अगर आप कैजुअल और फॉर्मल वियर के लिए साड़ी खरीदना चाहती हैं, तो यहां आपको इनकी अच्‍छी रेंज मिल जाएगी। यहां तक की पार्टी वियर साड़ी यहां पर बहुत सही दाम पर आप खरीद सकती हैं। अगर आप कॉटन या सिल्क साड़ी की शौकीन हैं, तो यहां इन साडि़यों का बेस्‍ट कलेक्शन देखने को मिल जाएगा।

Christmas 2022: दिल्ली-एनसीआर वालों को इन जगहों पर दिखेगी क्रिसमस की धूम, बच्चों को लेकर पहुंच जाएं यहां

एक्‍सेसरीज के मामले में नम्‍बर 1 मार्केट –

-1-

मेन और वूमेन एक्‍सेसरीज के मामले में यह मार्केट नबंर 1 है। यहां पर वॉचेस से लेकर बेल्‍ट, वॉलेट, हेयर बैंड़स सभी कुछ डिजाइनर मिल जाएगा। यहां आपको कुल 100 रूपए में डिजाइनर वॉच मिल जाएगी वहीं 40-50 रु में ईयररिंग खरीद सकती हैं।

दिल्ली से केवल 5 घंटे दूर बसा है ‘Paris of India’, रंग-बिरंगे शहर को देख आपको भी नहीं होगा आंखों पर यकीन

विंटर शॉपिंग पालिका से –

ठंड के दिनों में आपको बूट पहनने हैं, तो आप पालिका से खरीद सकती हैं। यहां हर डिजाइन के बूट हर रेंज में मिल जाएंगे। इतना ही नहीं यहां स्वेटर से लेकर जैकेट, स्टॉल का बेस्‍ट कलेक्शन देखने को भी मिलता है।

Delhi की इस जगह पर रात में लगती है Market, 1 रुपए में टीशर्ट और 10 रुपए में मिल जाती हैं पैंट

पालिका से जरूर खरीदें हैंडबैग –

अगर आप पालिका गई हैं और आपने हैंडबैग नहीं खरीदें, तो क्‍या खरीदा। यहां पर डिजाइनर हैंडबैग मात्र 300 या उससे कम में भी मिल जाते हैं। क्‍वालिटी के मामले में इन बैगों का कोई मुकाबला नहीं है। अगर आप अपने वार्डरोब में हैंडबैग का लेटेस्‍ट कलेक्शन रखना चाहती हैं, तो पालिका बाजार से शॉपिंग जरूर कर लीजिए।

दिल्ली में यहां मिलता है थोक के भाव में ऊन, Wholesale में 10 रुपए से शुरू हो जाती है Wool की कीमत

(फोटो साभार : wikimedia commons)

खाने की हर वैरायटी मिलेगी यहां –

खाने पीने के शौकीन लोगों के लिए यहां सबुकछ है। यहां मार्केट के अंदर एक पतली सी गली में मटन से लेकर पालक पनीर तक खाने पीने के लिए सबकुछ मिल जाता है। वहीं कॉम्‍प्‍लेक्‍स के बाहर कई फूड स्‍टॉल्‍स हैं, जहां आप पानी पुरी, भेल पुरी और चाइनीज का स्‍वाद ले सकती हैं।

Sadar Bazar की ‘नबी करीम मार्केट’ सुनी है? शादी के लिए 50 रुपए में यहां मिलते हैं चमकदार और ब्रांडेड बैग

कैसे पहुंचें पालिका बाजार –

पालिका बाजार दिल्ली के सेंटर कनॉट प्‍लेस और जनपथ के पास स्थित है। इसके लिए आपको राजीव चौक तक की मेट्रो लेनी होगी। यहां से गेट नम्‍बर 6 से एग्जिट लें। ध्‍यान रखें कि यह मार्केट रविवार और सोमवार बंद रहता है। इसलिए वर्किंग डे में ही आपको यहां जाना होगा। यह मार्केट सुबह 10 बजे से शाम 7 बजे तक खुला रहता है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *