एक लाइव चैनल पर शेख राशिद से सनाउल्ला के बारे में सवाल किया गया था। इसके जवाब में उन्होंने कहा, ‘मैं जनरल कमर बाजवा से कहना चाहूंगा कि वो राणा सनाउल्ला पर लगाम लगाएं। सेना का कोई बड़ा अधिकारी उन्हें सैल्यूट नहीं मारेगा बल्कि उन पर थूकेगा।’ शेख राशिद ने पिछले दिनों कहा था कि पाक में गठबंधन की सरकार की कोई इज्जत नहीं है। न तो वो देश में और न ही विदेशों में सम्मान हासिल कर पा रहे हैं। अपने इस बयान के साथ ही उन्होंने पूर्व पीएम नवाज शरीफ पर निशाना साधा जो इन दिनों लंदन में हैं। नवाज साल 2019 में इलाज के बहाने लंदन गए थे और तब से वो वहीं हैं।
शेख राशिद की मानें तो जनता तो क्या खुदा भी इस सरकार पर भरोसा नहीं करता है। इस सरकार की वजह से पूरा देश अंतरराष्ट्रीय समुदाय में मजाक का विषय बन गया है। पिछले दिनों पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में हुए उपचुनावों में इमरान की पार्टी सबसे बड़ी विजेता बनकर उभरी है। नतीजों के बाद से ही इमरान और उनकी पार्टी लगातार जल्द चुनावों की मांग उठा रही है।
बुधवार को राणा सनाउल्ला ने कहा है कि सरकार पीटीआई के समर्थकों को चुनाव आयोग के ऑफिस बाहर प्रदर्शन नहीं करने देगी। उनका कहना था कि ये ऑफिस इस्लामाबाद के रेड जोन में आता है और इसलिए ही प्रदर्शन की इजाजत नहीं है। उनका कहना था कि पीटीआई उपचुनावों के बाद से ही देश में जल्द चुनावों के लिए कोशिशें कर रही है। इसके लिए वो आयोग पर दबाव डालने की राजनीति कर रही है जिसे पूरी तरह से असफल कर दिया जाएगा।