OLA को टक्कर देने आ रही है महिंद्रा, जल्द लॉन्च करेगी E-Scooter, जानें फीचर्स और रेंज


हाइलाइट्स

किसबी में 1.6 kWh की लिथियम-आयन बैटरी पैक होगा.
इसकी रेंज की बात की जाए तो 45 से 50 किमी. तक होगी.
साथ ही इस स्कूटर की टॉप स्पीड भी 42 किमी. प्रति घंटे

नई दिल्ली. इलेक्ट्रिक कारों के बाजार में अपनी अलग पहचान रखने वाली कंपनी महिंद्रा अब इलेक्ट्रिक टू व्हीलर सेगमेंट में भी बादशाहत कायम करने के लिए अपने कदम बढ़ा रही है. महिंद्रा जल्द ही बाजार में अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च कर ने की तैयारी में है. पिजेट किसबी के नाम से लॉन्च होने वाले इस स्कूटर की सीधी टक्कर ओला एस 1 से होगी. किसबी के कैमोफ्लैज को कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा गया है. इंटरनेशनल मार्केट में किसबी पहले से मौजूद है और अब महिंद्रा के साथ कॉलोब्रेशन में पिजट इस स्कूटर को इंडिया में लॉन्च करने जा रही है.

माना जा रहा है कि किसबी की सीधी टक्कर ओला एस 1, एथर 450 एक्स, बजाज चेतक, हीरो विदा और टीवीएस आईक्यूब से होगी. हालांकि इन सभी स्कूटरों की कीमत 1 लाख रुपये के आसपास है. ऐसे में किसबी को यदि कम कीमत पर लॉन्च किया जाता है तो ये इन सभी को सेल्स फिगर में बड़ा झटका दे सकता है. महिंद्रा ने अभी तक स्कूटर की कीमत को लेकर कोई खुलासा नहीं किया है लेकिन माना जा रहा है कि ये 80 हजार के आसपास की कीमत पर लॉन्च किया जाएगा.

कम होगी रेंज
किसबी में 1.6 kWh की लिथियम-आयन बैटरी पैक होगा. जिससे इस बैटरी को 45 से 50 किमी. तक की रेंज मिलेगी. साथ ही इस स्कूटर की टॉप स्पीड भी 42 किमी. प्रति घंटे के आसपास रहने की ही बात कही जा रही है.

ये होगी खासियत
किसबी की सबसे बड़ी खासियत इसकी रिमूवेबल बैट्री होगी. ये वही फीचर है जो हीरो विदा ने दिया है. इस फीचर के तहत आप स्कूटर की बैट्री को आसानी से स्वैप कर सकेंगे. महिंद्रा इसके लिए बैट्री चार्जिंग स्टेशन और स्वैपिंग पॉइंट का नेटवर्क बनाने पर भी काम कर रही है. किसबी का यही मॉडल अभी विदेश में भी बेचा जा रहा है और इसी मॉडल को इंडिया में लाने की तैयारी है. परफॉर्मेंस के मामले में किसबी कुछ कुछ बाउंस इन्फिनिटी E1 जैसा ही रहेगा. हालांकि अपने स्लीक और ट्रैंडी लुक्स के कारण किसबी विदेश में काफी पॉपुलर हुआ है और माना जा रहा है कि इंडिया में भी इसी के चलते लोग इसे खासा पसंद करेंगे. इसके साथ ही ईवी में महिंद्रा की पहले से मौजूदगी किसबी को बड़ा सहारा देगी.

यह भी पढ़ें : खत्म हुआ इंतजार ! सामने आया Toyota Innova Hycross का फर्स्ट लुक

Tags: Auto News, Car Bike News, Electric vehicle



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *